12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे मईया के दर्शन के साथ मनाया नववर्ष

उत्साह . एक लाख से अधिक लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार के साथ मनायी पिकनिक जिले के प्रसिद्ध भक्ति सह पिकनिक स्थल थावे में एक लाख से अधिक लोगों ने पहुंच कर नये वर्ष का आगाज भक्ति और मस्ती के बीच किया. मां के दरबार में माथा टेक लोगों ने जंगल में मंगल किया. थावे […]

उत्साह . एक लाख से अधिक लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार के साथ मनायी पिकनिक

जिले के प्रसिद्ध भक्ति सह पिकनिक स्थल थावे में एक लाख से अधिक लोगों ने पहुंच कर नये वर्ष का आगाज भक्ति और मस्ती के बीच किया. मां के दरबार में माथा टेक लोगों ने जंगल में मंगल किया.
थावे : रविवार सुबह के 10 बजे हैं. सिंहासिनी के दरबार में हजारों की भीड़ कतार में लगी है. किसी के हाथ में नारियल है, तो किसी के हाथ में प्रसाद की पोटली. कभी घंटियों की आवाज गूंज रही है तो हर जुबान से जय मातादी का नारा भी गूंज रहा है. सभी मां के दर्शन को बेताब हैं. वही मंदिर परिसर के बगल में सैकड़ों टोलियां अलग-अलग अपनी महफिल जमाये हुए हैं. कहीं खाना बन रहा है तो कहीं डीजे पर कोई डांस कर रहा है. कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई जंगल में टहल रहा है. भक्ति और मस्ती के बीच एक लाख से अधिक की आबादी रमी हुई है. नववर्ष के पहले दिन यह नजारा था उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ देवी स्थल थावे का. दो दशकों से मां सिंहासिनी की यह स्थली जिला का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट बना हुआ है.
प्रतिवर्ष यहां उत्तर प्रदेश, नेपाल से लेकर बिहार के कई जिलों के लोग यहां पिकनिक मनाने एवं मां के दर्शनों को पहुंचते हैं. इस बार भी रविवार की अहले सुबह से लोगों की भीड़ मां के दरबार में उमड़ने लगी. 10 बजते -बजते पूरा इलाका लोगों से खचाखच भर गया. यहां पहुंचने वाले लोगों की पहली चाहत मां के दर्शन रही. माता के दर्शन और नववर्ष के पहले दिन को सेलीब्रेट करने के लिए एक लाख से अधिक की भीड़ थावे में पहुंची. लोग पूजा अराधना करने के बाद नववर्ष की मस्ती में डूब गये. देर शाम तक पूजा-अाराधना और मस्ती का दौर जारी रहा. थावे में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे लोगों में आधी आबादी की भागीदारी भी जम कर रही. मस्ती के रंग में महिलाएं भी पीछे नहीं रही. पांच दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा- अाराधना करने के बाद महिलाएं खाना बनाने में मशगूल रहीं. कहीं मीट, मटन बनाये गये तो कहीं पुआ पकवान छाने गये. कहीं लिट्टी का दौर चल रहा था तो कहीं समोसे चाट पर चटखारे लगाये जा रहे थे.
डीजे पर युवाओं ने जम कर लगाये ठुमके : मस्ती का सुरूर हो, खाना खजाना हो और डांस न हो, यह भला कैसी मस्ती ? रविवार को हैप्पी न्यू इयर के रंग में डीजे की धुन पर युवाओं ने जम कर ठुमके लगाये. हालांकि इस बार शराब का नशा नहीं था, फिर भी नववर्ष के जश्न का नशा कुछ ऐसा चढ़ा कि युवा और किशोर ही नही, कई जगह बुजुर्ग भी ठुमके लगाते देखे गये. होमगार्ड के मैदान से लेकर मंदिर के आस पास डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रालियों पर डीजे सजा कर डांस की तैयारी की गयी थी. पांच दर्जन से अधिक जगहों पर युवा थिरकते नजर आये.
बंदर रहे आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र : रविवार को थावे का नजारा कुछ ऐसा था कि मानों बंदर भी लोगों के संग नये साल का जश्न मना रहे हैं. गौरतलब है कि थावे जंगल से लेकर आस पास हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं. पहली जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे लोगों ने उनके साथ जम कर लुत्फ उठाया. काटने के बजाय वे भी आगंतुकों का साथ दे रहे थे. कोई मूंगफली और लाई खिला रहा था तो कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा था. कई ऐसे भी दिखे जो बंदरों के माथे पर रूमाल रख फोटो खिंचवा रहे थे.
जंगल में रहा मंगल : पिकनिक के अवसर पर थावे स्थित जंगल में युवा मंगल करते रहे. युवाओं की विभिन्न टोली जंगल में कई जगहों पर बैठ कर जश्न मनाती रही. जंगल में पहुंचने वाले ज्यादातर टीनएजर्स थे. नये वर्ष की मस्ती के रंग के बीच प्यार का इजहार भी होता रहा, लेकिन इस बार पुलिस और प्रशासन की सख्ती से किसी ने हदों को तोड़ने का प्रयास नहीं किया.
स्टैंड से लेकर जंगल तक रही खचाखच भीड़ : पहली जनवरी के अवसर पर थावे दुर्गा मंदिर का परिसर आगंतुकों से खचाखच भरा रहा. स्टेशन से लेकर स्टैंड तक और डीएवी हाइ स्कूल से जंगल होते हुए पूरा इलाका जश्न मनाने वालों से कशमकश रहा. एक हजार से अधिक गाड़ियां जहां सड़क से लेकर खेतों तक लगी रहीं, वही सड़क पर जाम-सा माहौल रहा. हालांकि परिचालन जारी रहा, लेकिन भीड़ से सभी परेशान दिखे.
पी रहे थे पेप्सी की बोतल में शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थावे . थावे का जंगल, चार यार मस्ती में डूबे हैं. कोई लिट्टी खाते डांस कर रहा है, तो कोई पेप्सी की बोतल लेकर डांस कर रहा है. बारी- बारी से सभी यार एक ही बोतल से पेप्सी भी पी रहे हैं. तभी पुलिस का छापा पड़ता है और बात खुलती है कि ये जश्न में पेप्सी के नाम पर दारू पी रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की कड़ी चौकसी के बावजूद शराब के शौकीनों का धैर्य रविवार के जश्न में जवाब दे गया और पेप्सी की बोतल में शराब पीने का खेल चलता रहा. हालांकि सतर्क पुलिस और प्रशासन ने तत्काल शराब के साथ एक पीने वाले को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि दुर्गा मंदिर परिसर जंगल में सीवान जिले के दक्षिण टोला के संदीप कुमार साह अपने सहयोगियों के साथ पिकनिक मना रहे थे. इस दौरान वहां मीट और लिट्टी तो बना ही थी, पेप्सी की बोतल में रख कर ये रइसजादे शराब भी पी रहे थे. छापेमारी के दौरान संदीप कुमार साह शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं उसके अन्य साथी मीट- लिट्टी और अन्य सामान लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटना स्थल से एक स्कूटी भी बरामद की, जिसकी जांच चल रही है.
चप्पे -चप्पे पर तैनात रहा पुलिस और प्रशासन : थावे में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पूरे दिन आगंतुकों पर पुलिस और प्रशासन की नजर रही. मंदिर परिसर से लेकर जंगल होमगार्ड मैदान, बस स्टैंड पर पुलिस नजर जमाये रही. नतीजतन यहां पिकनिक का जश्न शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. रविवार को शांति व्यवस्था बनाये रखने में बीडीओ मीनू कुमारी, सीओ सहित आधा दर्जन मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआइ रामप्रवेश पांडेय, दारोगा नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस बल तैनात थे.
डुमरिया में उमड़ी पिकनिक मनाने वालों की भीड़ : महम्मदपुर. नये साल का आगाज होते ही डुमरिया स्थित गंडक नदी के किनारे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. गंडक की कल -कल धारा और उसकी तलहटी की मनोरम छटा के बीच डीजे की धुन पर युवाओं की टोली ने थिरकते हुए पिकनिक के साथ नये साल का जश्न मनाया. डुमरिया में पांच हजार से अधिक लोगों ने आकर नये वर्ष को सेलिब्रेट किया. भीड़ को देखते हुए महम्मदपुर से लेकर डुमरिया तक पुलिस की नजर चप्पे -चप्पे पर रही. डीएसपी विभास कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल सहित डुमरिया तक फ्लैग मार्च किया तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी.
पहले की सफाई, तब मनाया जश्न : सिधवलिया. 2017 का स्वागत युवाओं ने कुछ अलग ढंग से किया. युवाओं ने हाथ में झाड़ू थाम कर जहां पूरे बाजार की सड़कों की सफाई की, वहीं स्वच्छता का संकल्प भी लिया. युवाओं ने कहा कि हम पिकनिक मनाते हैं और जुठे सामान को छोड़ गंदगी फैलाते हैं.आज नववर्ष की मस्ती के रंग में पूरे वर्ष हमलोग सफाई रखने का संकल्प लेते हैं. सफाई अभियान के बाद सिधवलिया बाजार एवं आस पास पिकनिक का रंग कुछ ऐसा चढ़ा कि यहां के युवा न सिर्फ भोज किये बल्कि डीजे की धुन पर जम कर ठुमके भी लगाये. इस अभियान में जितेंद्र व्यास, विनीत राय, बबलू सिंह, सुमित सिंह, मुन्ना कुमार, अरविंद, अनिल, बुलेट, राकेश सहित दर्जनों युवा शामिल थे.
जश्न में डूबा शहर, गूंजा हैप्पी न्यू ईयर : शहर से लेकर गांव तक नववर्ष की जश्न में जुटा रहा. वर्ष 2017 में नयी उम्मीद,उमंग,उत्साह के साथ भविष्य को बेहतर करने की जज्बा भर रहे थे. बीत रहे वर्ष की कड़वी यादों को विदा करने व नव वर्ष 2017 के पहले लम्हे के स्वागत में शहर के अनेक मोहल्लों व होटलों में जश्न के खुमार में लोग डूबे रहे. शहर देर रात तक रंगीनियों में खोया रहा. रात के 12 बजे से ही पूरा शहर मस्ती के आलम में डूब गया. चारों ओर हैप्पी न्यू इयर की गूंज सुनायी देने लगी.
मस्ती के साथ लोगों ने िकया नये वर्ष का आगाज : गोपालगंज. रविवार नये वर्ष का पहला दिन, 2017 की नयी वेला में हर जगह जश्न का माहौल था. बीते वर्ष की कड़वी यादों को विदा करते हुए लोगों ने नववर्ष के आते लम्हों का स्वागत जश्न और मस्ती के साथ किया. नये वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने पूजा -प्रार्थना कर की. मंदिरों में जाकर लोगों ने पूजा- पाठ किया तो चर्च में प्रेयर भी किया. मसजिदों में लोगों ने सजदे किये तो कई अपने इष्ट देव के चरणों में माथे भी झुकाये. वहीं जिले के थावे मंदिर, तिरबिरवां चर्च, सबेया हवाई अड्डा, हथुआ के गोपाल मंदिर, बेलबनवा के हनुमान मंदिर, बरौली के नकटो भवानी तथा गंडक के वीरान तलहटी के बीच जश्न का खुमार छाया रहा. सुबह 10 बजे से शुरू हुए जश्न का माहौल देर रात तक चलता रहा. खाने- खिलाने से लेकर नृत्य और संगीत के बीच बीतते दिन के साथ जश्न का रंग भी गहरा होता चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें