गांव से शहर तक बदलेगा कलेवर
Advertisement
नये साल में विकास को लगेंगे नये पंख
गांव से शहर तक बदलेगा कलेवर इस वर्ष से सजाये जा रहे सुनहले भविष्य के सपने गोपालगंज : वर्ष 2017 खुशियों का सौगात देगा. इस उम्मीद में जिलावासी सुनहले भविष्य का सपना सजाने लगे हैं. इसका कारण है कई योजनाओं को पूरा होने की उम्मीद है. उम्मीद के मुताबिक यदि योजनाएं पूरी हुईं, तो जिले […]
इस वर्ष से सजाये जा रहे सुनहले भविष्य के सपने
गोपालगंज : वर्ष 2017 खुशियों का सौगात देगा. इस उम्मीद में जिलावासी सुनहले भविष्य का सपना सजाने लगे हैं. इसका कारण है कई योजनाओं को पूरा होने की उम्मीद है. उम्मीद के मुताबिक यदि योजनाएं पूरी हुईं, तो जिले के विकास में उड़ान भरने को नये पंख लगेंगे. जिले में चल रही योजनाओं में नजर डालें, तो इस वर्ष सड़क, रेलवे, शौचालय, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में हालात बदलने वाले हैं. शहर में 65 करोड़ की योजनाओं से विकास कार्य होना है. मुख्य सड़क पर डिवाइडर, रोड लाइट, पार्क, घर-घर में नल का जल, पक्की सड़क और गलियां, पक्की नालियां बनने की पूरी उम्मीद है. सब कुछ ठीक रहा तो शहर में जाम से भी मुक्ति मिल जायेगी. एनएच 28 के फोरलेन का निर्माण कार्य जुलाई ,2017 में पूरा हो जाना है. यह योजना 2007 से चल रही है.
ऐसे में हाइवे पर सफर फर्राटेदार होगा. वहीं दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी. एनएच 101 का जीर्णोद्धार कार्य भी 2017 में पूरा कर लेना है. उधर, जिले के लिए महत्वाकांक्षी योजना थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन करने की घोषणा मार्च ,2017 में की गयी है, जो जिले के लिए विकास की एक अहम कड़ी होगी. किसानों का क्रेडिट कार्ड अब रूपे कार्ड बनेगा. सभी खेतों का हेल्थ कार्ड होगा और उसके अनुरूप उर्वरक का प्रयोग होगा. यह कार्य 2017 में पूरा होना है. घोषणा के अनुरूप सभी विद्यालयों में शिक्षकों की पर्याप्त बहाली करनी है. ऐसे में सिलेबस अधूरा रहने की संभावना इस साल से नहीं होगी. उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को सुगमता पूर्वक इस वर्ष से ऋण उपलब्ध कराने की योजना है. 2017 में लक्ष्य रखा गया है कि जिले के सभी गांवों में ही नहीं बल्कि खेतों तक बिजली की सुविधा पहुंचायी जाये. सब कुछ ठीक-ठाक रहा और योजनाएं ससमय पूरी हुई, तो वर्ष 2017 गोपालगंज के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement