Advertisement
कल पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ेगी भीड़
गोपालगंज. रविवार को नये वर्ष का जश्न मनाया जायेगा. इसके लिए जिले के पिकनिक स्पाॅटों पर भीड़ उमड़ेगी. नये साल की मस्ती के रंग में कई पिकनिक स्पाॅट गुलजार होंगे. नये वर्ष के जश्न और पुराने को बाय बाय कहने की तैयारी शुरू हो गयी है. नववर्ष के जश्न को लेकर जहां हर वर्ग के […]
गोपालगंज. रविवार को नये वर्ष का जश्न मनाया जायेगा. इसके लिए जिले के पिकनिक स्पाॅटों पर भीड़ उमड़ेगी. नये साल की मस्ती के रंग में कई पिकनिक स्पाॅट गुलजार होंगे. नये वर्ष के जश्न और पुराने को बाय बाय कहने की तैयारी शुरू हो गयी है. नववर्ष के जश्न को लेकर जहां हर वर्ग के लोग उत्सुक हैं, वहीं युवाओं मे खास क्रेज है. विभिन्न पिकनिक स्पाॅट प्रतिवर्ष उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए सजाये जा रहे हैं. वहीं, दुकानदार भी अपने-अपने सामान लेकर यहां पहुंचने की तैयारी में हैं.
क्या है तैयारी
थावे में तैनात रहेंगे पुलिस और मजिस्ट्रेट
गोपालगंज से लछवार तक पुलिस करेगी गश्त
गोपाल मंदिर और सबेया पर भी पुलिस की नजर
डुमरिया में रहेगी विशेष व्यवस्था
उत्तरप्रदेश के बाॅर्डर पर होगा कड़ा पहरा
जांच किये जायेंगे उत्तर प्रदेश से आनेवाले प्रत्येक वाहन
सबेया हवाई अड्डे पर लगती है भीड़, बेलबनवा हनुमान मंदिर में जुटते हैं लोग
मीरगंज शहर से तीन किमी पश्चिम सबेया हवाई अड्डे का बड़ा सा मैदान अब तक कई पिकनिक जश्नों का गवाह बन चुका है. जिले के पिकनिक स्पाॅट में सबेया हवाई अड्डे की अपनी खास पहचान है.
लंबे-चौड़े क्षेत्र में फैले इस मैदान में पहली जनवरी को भारी भीड़ उमड़ती है और उमड़ी हुई भीड़ जश्न के बीच नये वर्ष को सेलिब्रेट करती है. वीरान-सा दिखनेवाला यह मैदान प्रतिवर्ष पहली जनवरी को न सिर्फ गुलजार होता है बल्कि यहां का माहौल मेला जैसा रहता है. इस बार भी यहां भारी भीड़ जमा होने की उम्मीद है. कुचायकोट प्रखंड स्थित एनएच 28 पर बेलबनवा में स्थित है बजरंग बली का मंदिर. भक्ति स्थली के साथ पिकनिक स्थली के रूप में इस मंदिर की पहचान रही है. प्रति वर्ष उतर प्रदेश के कई जिलों से यहां भक्तों की भीड़ नये वर्ष का जश्न मनाने आती है. यहां की खासियत यह है कि यहां पहुंचने वाले लोग न सिर्फ पूजा-अाराधना करते हैं बल्कि पूर्ण शाकाहारी व्यवस्थाके बीच पिकनिक का जश्न मनाते हैं. यहां मांस, मछली, दारू पर पूर्णत: पाबंदी रहती है और जश्न मनाने वाले भी इससे अलग होते हैं.
सिहासिनी के दरबार में पहुंचते हैं अधिक श्रद्धालु
शहर से सात किमी पश्चिम-दक्षिण गोपालगंज-सीवान पथ पर अवस्थित है मां सिहासिनी का दरबार. थावे में प्रतिवर्ष नववर्ष के अवसर पर लाखों की भीड़ माता के दरबार में न सिर्फ पूजा-अाराधना कर नये वर्ष में अपने लिये मंगल कामना करते हैं, बल्कि वहां जंगल और आस पास के रमणीक क्षेत्र में पिकनिक का जश्न भी मनाते हैं. इस बार भी मंदिर परिसर को जहां सजाया गया है, वहीं आसपास के सभी क्षेत्र को आगंतुकों के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है.
उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी शांति एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. रविवार को मां सिहासिनी की स्थली थावे नववर्ष के जश्न से सराबोर होगीऔर यहां पूजा-अाराधना के बीच जश्न के ठुमके भी लगेंगे.
गोपाल मंदिर : कन्हैया के संग जमेगा रंग
हथुआ स्थित गोपाल मंदिर लंबे अरसे से जिला का प्रमुख पिकनिक स्पाॅट रहा है. प्रतिवर्ष हजारों की भीड़ गोपाल मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर न सिर्फ अपनी भक्ति को बयां करती है, बल्कि नववर्ष को सेलिब्रेट भी करते हैं. खास करके युवाओं की टोली मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर कान्हा के संग नववर्ष के मस्ती का रंग जमाती है. यहां उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति कीओर से पूरे परिसर की सफाई करायी गयी है. कान्हा का दरबार मस्ती करने वाले सेवकों का इंतजार कर रहा है.
डुमरिया सेतु : गंडक के तट पर होता है जश्न
प्रतिवर्ष डुमरिया सेतु के पास गंडक के तट पर नये वर्ष का जश्न मनाने लोगों की भीड़ पहुंचती है. गंडक की प्राकृतिक छटा, विभिन्न चाल से बहता पानी और बालू के रेत पर जिले के कई युवा एवं बुजुर्ग शहर और भीड़ की दुनिया को छोड़ कर नये वर्ष की शुरुआत गंडक के तट पर पिकनिक मना कर करते हैं.
पहली जनवरी को प्रति वर्ष डीजे की धुन और विभिन्न प्रकार के बनते पकवानों के बीच लोगों की मस्ती गंडक के तट पर एक दिन के लिए ही सही, जीवन का एक नया रंग दिखा जाती है. इस बार भी इस स्थली पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement