गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेल खंड पर बड़ी लाइन के चालू नहीं होने पर कांग्रेस आंदोलन करेगी. इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी महासचिव जुल्फिकार अली भुट्टो के नेतृत्व में हुई, जिसमें भारतीय रेल प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत से थावे-छपरा बड़ी लाइन का कार्य 28 महीनों में पूरा नहीं किये जाने पर क्षेाभ व्यक्त किया गया. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन प्रेमनाथ राय शर्मा ने कहा कि अदूरदर्शी नीति के तहत घटिया प्लेटफाॅर्म का निर्माण किया गया है. ऐसी स्थिति में 20 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन कहां ठहरेगी. कभी मशरक तक, तो कभी दिघवा दुबौली,
तो कभी सिधवलिया तक परिचालन शुरू किये जाने की घोषणा की जा रही है. इसको लेकर आमजनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे के मंडल अधीक्षक, महाप्रबंधक द्वारा शीघ्र ही रेल सेवा चालू किये जाने की घोषणा की गयी है, जो महज एक छलावा है. छपरा कचहरी से थावे तक ट्रेन नहीं चली, तो धरना-प्रदर्शन और रेल रोको अभियान चलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष आनंद बिहारी प्रसाद सिन्हा ने की. बैठक में संजय सिंह, माहताब आलम, विनोद दूबे, शमसुल हक आजाद, मुन्ना सिंह, उमा सिंह, रघुनाथ प्रसाद, बाबर खान, जयंंत गिरि, रविशंकर चौबे, माघव सिंह, अनवर, प्रभुनाथ तिवारी, नजमा खातून, अमूल्य रत्न युगानी आदि मौजूद थे.