बरौली : पुरानी रंजिश का विवाद सुलझाने के लिए पंचायती में बुला कर राजस्व कर्मचारी और इनके बुजुर्ग पिता पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. वारदात के बाद पंचायती में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राजस्व कर्मचारी व इनके पिता की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बखरौर पचपटिया गांव में शिवनाथ यादव व चंद्रशेखर यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. रविवार को मामले को सुलझाने के लिए शिवनाथ यादव ने अपने दरवाजे पर पंचायती बुलायी थी. पंचायती में बैकुंठपुर के उसरी के राजस्व कर्मचारी संजय यादव, भाई विजय यादव तथा इनके पिता चंद्रदेव यादव पहुंचे, जहां पर तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान बुजुर्ग चंद्रदेव यादव व राजस्व कर्मचारी को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है. इधर, पुलिस ने घायल राजस्व कर्मचारी समेत अन्य लोगों का बयान लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.