गोपालगंज : बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं की जमा करनेवाली राशि ही गबन कर ली. गबन के इस मामले का खुलासा होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कितने उपभोक्ताओं की राशि का गबन की गयी है, इसका फिलहाल पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है. नगर […]
गोपालगंज : बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं की जमा करनेवाली राशि ही गबन कर ली. गबन के इस मामले का खुलासा होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कितने उपभोक्ताओं की राशि का गबन की गयी है, इसका फिलहाल पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है.
नगर थाने में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उत्तम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक अभियंता ने आरोप लगाया कि तत्कालीन अभियंता मो अब्दुल गफ्फार ने ग्राहकों की बिल की राशि करीब 22214 रुपये का गबन कर लिया है. मामला संज्ञान में आने पर जांच करायी गयी. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की थी. उपभोक्ताओं की शिकायत पर तत्कालीन कार्यालय सहायक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
दो दिनों के अंदर जमा करें सूची : गोपालगंज . जिले के वैसे निजी स्कूलों के प्राचार्य ,संस्थापक जो प्रस्वीकृत हैं, वे दो दिनों के अंदर सूची जमा कर दें. यह बात डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने कहीं. उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के वर्ग एक में 25 प्रतिशत नामांकित बच्चों की सूची की मांग पूर्व में ही की गयी है. बार-बार निर्देश देने के बाद भी कुछ को छोड़ कर कई निजी स्कूलों द्वारा जमा नहीं करायी जा रही है.
डीपीओ ने कहा कि जमा नहीं करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके लिए उनकी प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए प्रस्वीकृति समिति को अनुशंसित किया जायेगा.