सड़क पर चारपहिया खड़ा करना बना स्टेट्स सिंबल
Advertisement
नो पार्किंग जोन में लग रहीं लग्जरी गाड़ियां
सड़क पर चारपहिया खड़ा करना बना स्टेट्स सिंबल प्रशासन के अभियान की उड़ रही धज्जियां गोपालगंज : बुधवार दिन के एक बजे हैं. सभी कार्यालय खुले हैं. शहर में भीड़ है. समाहरणालय रोड में चरपहिया वाहन खड़े हैं. आगे बढ़ने पर बंजारी रोड में भी नेमप्लेट युक्त कई चरपहिया वाहन खड़े हैं. कुछ ऐसा ही […]
प्रशासन के अभियान की उड़ रही धज्जियां
गोपालगंज : बुधवार दिन के एक बजे हैं. सभी कार्यालय खुले हैं. शहर में भीड़ है. समाहरणालय रोड में चरपहिया वाहन खड़े हैं. आगे बढ़ने पर बंजारी रोड में भी नेमप्लेट युक्त कई चरपहिया वाहन खड़े हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मौनिया चौक और जादोपुर रोड का है. यह हालात तब है जब नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया है. शहर में जाम लाइलाज बीमारी बन गया है जिसका मुख्य कारण अवैध पार्किंग और अवैध स्टैंड हैं. इस पर रोक लगाने के लिए एक सप्ताह पूर्व स्वयं एसडीओ ने सड़क पर घूम-घूम कर अल्टीमेटम दिया था. इसके बावजूद वीआइपी लोगों की गाड़ियों का लगना इन सड़कों पर कम नहीं हुआ.
इन सड़कों पर अब ज्यादातर वैसी गाड़ियां लग रही हैं, जिन पर किसी-न-किसी तरह का नेमप्लेट लगा हुआ है. पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियों को लगाना ऐसे लोग शान के खिलाफ समझ रहे हैं और सड़कों पर गाड़ियां खड़ा करना एक तरह से स्टेट्स सिंबल बन गया है. ऐसे में न सिर्फ प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि जाम की समस्या से मुक्ति पाना भी मुश्किल है.
नियम सभी के लिए एक
नियम सबके लिए बराबर है. कोई भी व्यक्ति अवैध पार्किंग करता है, तो उस पर कार्रवाई होगी. जल्द ही अभियान भी चलाया जायेगा.
मृत्युंजय कुमार एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement