गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम अवध प्रसाद के कोर्ट ने मंगलवार को फरार चार आरोपितों की कुर्की का आदेश जारी किया. कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस ने फरार आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर थाने के खजूरबानी शराबकांड में नामजद आरोपित रहे सीवान जिले के जामो […]
गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम अवध प्रसाद के कोर्ट ने मंगलवार को फरार चार आरोपितों की कुर्की का आदेश जारी किया. कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस ने फरार आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर थाने के खजूरबानी शराबकांड में नामजद आरोपित रहे सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित, खजूरबानी गांव की मन्ना देवी, कुंदन कुमार तथा जमाल साह की संपत्ति कुर्क होगी.
कांड के आइओ ने सीजेएमए कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था. इसके पहले कोर्ट ने वारंट जारी किया था. गत 15-16 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के खजूरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से एक-एक कर 21 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां
फरार चार आरोपितों पर…
दर्ज की थीं. जहरीली शराब से मौत का मामला तथा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मौत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जहरीली शराब खजूरबानी से बरामद की थी. इस मामले में नगीना पासी, लालबाबू पासी समेत 14 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. कोर्ट से अबतक किसी भी आरोपित को जमानत नहीं मिली है. कांड के आइओ ने अनुसंधान की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अंतिम प्रतिवेदन कोर्ट को पूर्व में सौंप दिया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाने की पुलिस सीवान, उत्तर प्रदेश, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है. शराबकांड के बाद फरार चल रहे इन चारों आरोपितों पर कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया है.