17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कुरीतियों को दूर करेगी फिल्म

जिले के ऐतिहासिक स्थलों पर बनेगी भोजपुरी फिल्म नये साल में थावे शक्ति पीठ स्थान से दो फिल्में होंगी गोपालगंज : मेहंदी तोहरे नाम के’ तथा ‘मोहब्ब्त मीठ लागेला’ भोजपुरी फिल्म सामाजिक कुरातियों को दूर करेगी. नारी प्रधान पर बन रही यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होगी. गोपालगंज समेत राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों पर […]

जिले के ऐतिहासिक स्थलों पर बनेगी भोजपुरी फिल्म

नये साल में थावे शक्ति पीठ स्थान से दो फिल्में होंगी
गोपालगंज : मेहंदी तोहरे नाम के’ तथा ‘मोहब्ब्त मीठ लागेला’ भोजपुरी फिल्म सामाजिक कुरातियों को दूर करेगी. नारी प्रधान पर बन रही यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होगी. गोपालगंज समेत राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों पर फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म के युवा डायरेक्टर रंजन निशांत ने बताया कि नये साल में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ ही सिनेमा घरों में दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म में अभिनेता के रूप में सुर संग्राम के विजेता रहे मनोहर सिंह व अभिनेता उमेश कुमार हैं. अभिनेत्री के रूप में नेहाश्री तथा सुभी शर्मा हैं.
फिल्म रिलीज होने से पहले गोपालगंज में शोड शो होगा.
फिल्म में ऐतिहासिक शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर, लक्षवार धाम के अलावा जिले के दियारा इलाके के अधिकतर दृश्य इस फिल्म में देखने को मिलेगा. गीतकार व फिल्म के पटकथा संवाद पारस बिहारी, अनिल तिवारी ने किया है. वहीं मुख्य सहायक निर्देशक मुकेश राज, कलाकार कनक पांडेय, शाहिद, संतोष पुरी, नरेंद्र सिंह, विपिन सोनी, वीणा पांडेय, किरण यादव, रितेश पांडेय के अलावा निर्माता प्रवीण कुमार, पूनम सिंह व वसीम रजा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें