22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द रातों में फुटपाथ पर सिसक रही जिंदगी

सर्द रातों में जिले के 20 हजार से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे फुटपाथ और नहर तटबंध किनारे जिंदगी जीने को विवश हैं. इनके लिए न तो अलाव की व्यवस्था है और न इनकी गरीबी पर कोई मरहम. प्रमोद तिवारी गोपालगंज : शहर के बंजारी चौक के पास 15 वर्षीय सहबाज अपने तीन छोटे-छोटे […]

सर्द रातों में जिले के 20 हजार से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे फुटपाथ और नहर तटबंध किनारे जिंदगी जीने को विवश हैं. इनके लिए न तो अलाव की व्यवस्था है और न इनकी गरीबी पर कोई मरहम.

प्रमोद तिवारी

गोपालगंज : शहर के बंजारी चौक के पास 15 वर्षीय सहबाज अपने तीन छोटे-छोटे भाइयों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. दिन भर कबाड़ चुनना और शाम को किसी तरह बोरा चटी ओढ़ा कर छोटे- छोटे भाइयों को ठंड से बचाना उसकी नियति बन गयी है. पूछने पर कहता है कि अल्लाह मालिक हैं, वहीं कुछ दूर आगे मीना खातून पांच बेटियों के साथ धूप में बैठी है. इसके पति अमर मियां खांस रहे हैं. कहते हैं सर्दी आफत बन कर आयी है. यह महज एक बानगी है.

सर्दियों की रात में अकेले सहबाज और मीना ही नहीं, शहर से लेकर गांव तक हजारों जिंदगियां सर्द रातों में सिसक रही हैं. कई तो ऐसे हैं जिनके लिए सर्द भरी यह रात मौत का पैगाम लेकर आती है. हाल ही में गरीबी से जूझते जिउत पांडेय की मौत सड़क किनारे ठंड लगने से हो गयी. शीतलहर के इस मौसम में क्या शहर हो या गांव, गरीबी में जिल्लत की जिंदगी झेलते ऐसे 10 हजार परिवार हैं, जिनके सिर पर आसमान का छत है और सोने के लिए जमीन बिछावन. किसी तरह इनकी जिंदगी बोरा चटी ओढ़ कर कट रही है. सवाल यह उठता है कि आखिर सरदी से बचने के लिए इनके लिए क्या उपाय है? सामाजिक कल्याण की बातें अब तक इनके पास पहुंचते- पहुंचते दम तोड़ चुकी है.

शहर से लेकर गांव तक है दर्द

शहर के बंजारी मोड़ पर 15 परिवार लाचारी की जिंदगी जीने को विवश हैं, तो वहीं स्टेशन के पास भी सर्दियों की रात सिसकती है. एससीएसटी थाना और उपभोक्ता फोरम के पास एक महिला अपने बच्चों के साथ जहां जाग कर रात गुजार रही है, वहीं काला मटिहनिया में गरीबों की आह से सर्द रात सिसक रही है.

यहां वे लोग हैं जिन्हें गंडक की कटावी धारा ने बेघर कर दिया है. उत्तरप्रदेश की सीमा से लेकर प्यारेपुर तक 20 हजार से अधिक की आबादी इस दर्द से सराबोर है. इनके लिए कंबल बांटने को कौन कहे, अलाव की भी व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें