12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में जमीन विवाद में युवक हत्या

मौत के बाद गांवों में तनाव का माहौल व्याप्त एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर की पूछताछ बैकुंठपुर : कृतपुरा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में युवक को पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति […]

मौत के बाद गांवों में तनाव का माहौल व्याप्त

एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर की पूछताछ
बैकुंठपुर : कृतपुरा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में युवक को पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की गयी. मृतक की पत्नी गीता देवी के बयान में हत्या पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कृतपुरा गांव के सत्यदेव ठाकुर के पुत्र 25 वर्षीय चंद्र मोहन शर्मा उर्फ झालू ठाकुर के साथ जमीन को लेकर मारपीट हुई जिसमें झालू ठाकुर को ईंट से गंभीर चोट लगी. हालांकि लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था. इस बीच झालू ठाकुर की मौत हो गयी.
घटना की सूचना होते ही थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर आठ लोगों को नामजद कर एक आरोपित कमला ठाकुर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी, बच्चे व परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें