23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण के साथ ही मिले राशि: मंजीत

डीएम से मिलने जाते पूर्व विधायक व मुखिया. पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएम से मिले मुखिया शौचालय निर्माण में हो रहे परेशानियों से कराया अवगत गोपालगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्च›य योजना में धीमी प्रगति को लेकर मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व […]

डीएम से मिलने जाते पूर्व विधायक व मुखिया.

पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएम से मिले मुखिया
शौचालय निर्माण में हो रहे परेशानियों से कराया अवगत
गोपालगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्च›य योजना में धीमी प्रगति को लेकर मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर के मुखिया गुरुवार को डीएम से मिलने पहुंच गये, जहां पर निर्मल भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर चिंता व्यक्त की गयी. पूर्व विधायक ने कहा कि सात निश्च›य को लेकर मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम चल रहा है. ऐसे में सीएम के जनवरी में गोपालगंज आने की संभावना है. फिर भी शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति काफी धीमी है.
अब तक निर्धारित लक्ष्य का मात्र 2.57 प्रतिशत ही शौचालय का निर्माण हो सका है. ऐसी स्थिति में निर्धारित समय सीमा में गोपालगंज को खुले में शौच से मुक्त करा पाना संभव नहीं दिख रहा है.
इसका मुख्य कारण राशि का भुगतान नहीं हो पाना है. शौचालय निर्माण कराने वाले लाभुकों का भुगतान निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही किया जाये. पूर्व विधायक सहित मुखिया संघ ने इस मामले में डीएम से पहल करने का आग्रह किया. इस मौके पर बैकुंठपुर, बरौली एवं सिधवलिया के तीन दर्जन से अधिक मुखिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें