आक्रोश . िकसानांे ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
बिजली के लिए हंगामा, प्रदर्शन
आक्रोश . िकसानांे ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी बैकुंठपुर : रेवतीथ गढ़ गांव स्थित बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन किया. गांव स्थित बिजली कंपनी द्वारा लगाये गये ट्रांसफाॅर्मर से बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. […]
बैकुंठपुर : रेवतीथ गढ़ गांव स्थित बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन किया. गांव स्थित बिजली कंपनी द्वारा लगाये गये ट्रांसफाॅर्मर से बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि ट्रांसफाॅर्मर बदल कर विभाग विद्युत सप्लाइ करे. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से मजाक कर रही है. एक माह पूर्व जो ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया वह पहले से ही जला हुआ था.
उससे एक दिन भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल सकी. तब से अब तक ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. कोई सुननेवाला नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो पावरग्रिड में तालाबंदी करेंगे. जले ट्रांसफाॅर्मर के पास प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को गांव के गण्यमान्य लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. प्रदर्शन करनेवालों मो मनीर आलम, राजकिशोर साह, राम अयोध्या साह, मंगल साह, रामचंद्र पंडित, बृजकिशोर सिंह, महेश साह, दशरथ साह, भगवान शर्मा आदि शामिल थे. इस संबंध में जेइ रविंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि तीन दिनों के अंदर ट्रांसफाॅर्मर बदलने का काम पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement