बरौली में मिट्टी हेल्थ कार्ड वितरित करते विधायक नेमतुल्लाह.
Advertisement
39 हजार किसानों को दिये गये मृदा हेल्थ कार्ड
बरौली में मिट्टी हेल्थ कार्ड वितरित करते विधायक नेमतुल्लाह. मृदा दिवस पर प्रखंडों में लगाये गये कैंप गोपालगंज : बिहार मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा मिट्टी हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. समन्वयकों की हड़ताल से हालांकि वितरण कार्य बाधित हुआ, फिर भी इस अवसर पर 39580 किसानों के […]
मृदा दिवस पर प्रखंडों में लगाये गये कैंप
गोपालगंज : बिहार मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा मिट्टी हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. समन्वयकों की हड़ताल से हालांकि वितरण कार्य बाधित हुआ, फिर भी इस अवसर पर 39580 किसानों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. सोमवार को जिला कृषि कार्यालय से लेकर प्रखंड कृषि कार्यालयों तक मृदा दिवस के अवसर पर कैंप लगाया गया. जिले में कैंप का उद्घाटन कार्ड देकर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने किया. हालांकि जिले में आयोजित कैंप में किसानों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही. नियमानुसार इस सत्र में दो लाख से अधिक हेल्थ कार्ड बांटने हैं.
इसके पूर्व भी समन्वयकों की हड़ताल के कारण मिट्टी जांच का कार्य एक माह देर से शुरू हुआ और लक्ष्य के अनुरूप जांच नहीं की जा सकी. सोमवार को मृदा दिवस के अवसर पर कहीं मिट्टी जांच के बारे में जानकारी दी गयी, तो कहीं कार्ड के लाभ बताये गये. बरौली में कार्ड वितरण का शुभारंभ विधायक मो नेमतुल्लाह ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं लायी हैं. इस हेल्थ कार्ड से किसानों को बहुधंधी लाभ होगा. किसान जान सकेंगे कि उनके खेतों में कौन-सी उर्वरक डाली जाये और किसकी कमी है. . वहीं सिधवलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच मिट्टी हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत मुखिया जयंती देवी ने किसानों को संबोधित कर की. मौके पर बीएओ कामेश्वर सिंह एवं सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे. इस संबंध में डीएओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि किसानों की उपस्थिति के अनुसार कार्ड बांटे गये हैं. अधिकतर जगह किसानों की भीड़ रही.
जिनको कार्ड नहीं मिले हैं उनको भी जल्द ही कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement