गोपालगंज : राजेंद्रनगर मोहल्ले में स्थित तुलसी नर्सिंग होम अब हर सप्ताह नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगायेगा. स्वास्थ्य कैंप के जरिये गरीबों का मुफ्त में इलाज होगा, दवाएं भी नि:शुल्क मिलेंगी. चिकित्सक के पैतृक गांव सेलार खुर्द के रोगियों के लिए नर्सिंग होम में ही मुफ्त इलाज मिलेगा. स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में तुलसी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ आर सुनील ने यह पहल शुरू की है.
डॉक्टर ने कहा कि घर का सदस्य स्वस्थ रहेगा, तभी हम बेहतर भविष्य की कामना कर सकते हैं. अधिकतर ग्रामीण इलाके के लोग पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं. ऐसी स्थिति में तुलसी नर्सिंग होम गांव में कैंप लगा कर मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेगा.