सेवाकर व आयकर कटौती की दी जानकारी
Advertisement
रोकड़पालों को सिखाये गये कैशबुक संधारण के गुर
सेवाकर व आयकर कटौती की दी जानकारी गोपालगंज : रोकड़पालों को कैश संधारण के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया. समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के नाजिर (रोकड़पालों) को ट्रेनिंग दी गयी. सरकारी कार्यालयों में कैशबुक संधारण में अनियमितता को देखते हुए डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर […]
गोपालगंज : रोकड़पालों को कैश संधारण के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया. समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के नाजिर (रोकड़पालों) को ट्रेनिंग दी गयी. सरकारी कार्यालयों में कैशबुक संधारण में अनियमितता को देखते हुए डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मास्टर ट्रेनर जिला कोषागार पदाधिकारी मनीष कांत झा ने प्रखंड, अंचल सहित समाहरणालय की सभी शाखाओं के रोकड़पालों को प्रशिक्षित किया. उन्होंने बजट तैयार करने ,आवंटन की मांग करने, कैशबुक संधारण की तकनीक जानकारी, सर्विस बुक अद्यतन किये जाने,
विपत्र तैयार करने के साथ-साथ विपत्र तैयार करते समय बरती जानेवाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला गया. विपत्र में गड़बड़ी होने पर होनेवाली हानियों से भी अवगत कराया गया. वहीं गबन जैसे गंभीर मामलों से सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी. सरकारी कर्मियों के स्रोत पर आयकर एवं सेवा कार्य की कटौती किये जाने की जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण के दौरान मौजूद ट्रेनर सह सेवानिवृत्त प्रधान सहायक केशव प्रसाद सिंह, जिला नाजिर भृगुनाथ प्रसाद आदि ने रोकड़पालों को कई आवश्यक जानकारियां दीं. प्रशिक्षण में भोरे के नाजिर अरुण कुमार राम, विजयीपुर के हिमांशु चौबे, हथुआ के धर्मनाथ गिरि, उचकागांव के अरविंद गिरि, पंचदेवरी के देवानंद सिंह, थावे के योगेंद्र प्रसाद, सुरेश राम, फुलवरिया के रविंद्र सिंह सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के नाजिर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement