आज न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के मध्य रहने की संभावना
Advertisement
आगे भी छाया रहेगा कुहरा, बढ़ेगी ठंड
आज न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के मध्य रहने की संभावना गोपालगंज : सोमवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली. घना कुहरा छा गया, जो दस बजे तक रहा. तड़के तीन बजे से ही उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की गति एक किमी प्रति घंटा रही. तापमान भी 15.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बाकी कसर […]
गोपालगंज : सोमवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली. घना कुहरा छा गया, जो दस बजे तक रहा. तड़के तीन बजे से ही उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की गति एक किमी प्रति घंटा रही. तापमान भी 15.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बाकी कसर नमी ने पूरी कर दी. इसका प्रतिशत 98 फीसदी तक पहुंच गया. नतीजतन बिस्तर से उठते ही सर्द हवा और बाहर कुहरे का सामना करना पड़ा. दस बजे तक लोग ठिठुरते रहे. ग्रामीण इलाकों में तो नमी का प्रतिशत 100 रहा. कारण, खेतों में अधिक नमी रही.
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो ठंड पूरे रंग में आ चुकी है. एक दिसंबर को तापमान 10 डिग्री तक रहने की आशंका है. हवा की गति और धीमी होगी. सुबह आठ बजे के बाद शीतलहर चलने की भी आशंका है. दस बजे के बाद सूरज के दर्शन होने की उम्मीद है. दिन में भी ठंडी हवाएं चलेंगी.
सोमवार को यह रही स्थिति
लोग भी घरों से सूरज निकलने के बाद निकले. सोमवार को सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. मॉर्निंग वॉक पर निकलनेवालों की संख्या कम रही. वाहन भी कम चले. सूरज निकला, लेकिन तेज नहीं था. दोपहर दो बजे तक अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम चार बजे के बाद फिर कुहरा छाने लगा. उत्तर-पश्चिम हवाएं पहाड़ों से ठंड लेकर पहुंचीं. रात के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट महसूस की गयी. कुहरा गेहूं की फसल के लिए अधिक मुफीद है. किसान इस बार ठंड अधिक पड़ने से खुश हैं. कारण, गेहूूं की पैदावार बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement