23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफाॅल्टर पैक्स नहीं करेंगी धान की खरीद

46 डिफाॅल्टर पैक्स को डीसीओ ने भेजा नोटिस ऑडिट नहीं करानेवाली 35 पैक्स पर चल रही कार्रवाई की तैयारी गोपालगंज : 46 डिफाॅल्टर पैक्स को इस बार धान की खरीदारी की अनुमति नहीं दी गयी है. जिले में धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 31 मार्च तक चलेगी. ऐसे में […]

46 डिफाॅल्टर पैक्स को डीसीओ ने भेजा नोटिस

ऑडिट नहीं करानेवाली 35 पैक्स पर चल रही कार्रवाई की तैयारी
गोपालगंज : 46 डिफाॅल्टर पैक्स को इस बार धान की खरीदारी की अनुमति नहीं दी गयी है. जिले में धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 31 मार्च तक चलेगी. ऐसे में जिले की 234 पैक्स में धान की खरीदारी को लेकर तैयारी चल रही है. जिले की 46 ऐसी पैक्स ने अब तक राशि जमा नहीं की है. इन पैक्स को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डिफाॅल्टर घोषित किया है.
वहीं 35 ऐसी पैक्स हैं जिनके द्वारा गत वर्षों का ऑडिट नहीं कराया गया है. विभाग को इनकी रोकड़ पंजी से लेकर अन्य संचिकाओं में गड़बड़ी की आशंका है. इसके कारण इन पैक्स में भी धान की खरीदारी की की अनुमति नहीं है. ऐसे तो इन सभी पैक्स पर कार्रवाई की तैयार चल रही है. इसके तहत जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 46 डिफाॅल्टर पैक्स को नोटिस भेज कर राशि जमा करने की सख्त हिदायत दी है. वहीं ऑडिट नहीं करानेवाली 35 पैक्स को भी नोटिस भेज कर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है कि ऑडिट करा लें. इसके बाद उन्हें व्यवसाय की अनुमति दी जायेगी.
वहीं, डिफाॅल्टर पैक्स भी अगर निर्धारित समय सीमा में राशि जमा कर देती हैं, तो उनकी भी धान की खरीदारी के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. जिन पैक्स के द्वारा नोटिस की अनदेखी की जायेगी उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई भी की जायेगी.
इन पैक्स को घोषित किया गया डिफाॅल्टर
कुचायकोट प्रखंड-सासामुसा, रामपुर माधो, हेम बरदाहा, विक्रमपुर, बनकटा, कुचायकोट, अहियापुर, बलिवन सागर, सिसवा व कुचायकोट व्यापार मंडल.
कटेया प्रखंड-बैकुंठपुर, रामदास बगही
बरौली प्रखंड-सरेया नरेंद्र, महम्मदपुर, लडौली, हसनपुर, पीपरा, कल्याणपुर, रामपुर, सदौवां, खजूरी,
बैकुंठपुर प्रखंड-चमनपुरा, अजवी नगर, बखरी, जगदीशपुर, प्यारेपुर
पंचदेवरी प्रखंड-कोइसा खुर्द
उचकागांव प्रखंड- दहीभाता, मीरगंज व्यापार मंडल, साखे खास, लुहसी, हरपुर
हथुआ प्रखंड- सोहागपुर, सवरेजी, कांधगोपी, छाप, बरवा कपरपुरा, रतनचक, फतेहपुर, खैरटिया
मांझा प्रखंड- कर्णपुरा, गौसिया
फुलवरिया प्रखंड- सोनवलिया पेनुला, फुलवरिया
थावे प्रखंड- रामचंद्रपुर
पैक्स में फंसी है दो करोड़ की राशि
गोपालगंज जिले की डिफाॅल्टर पैक्स सहित व्यापार मंडलों में लगभग 2.15 करोड़ की राशि फंसी हुई है. इसकी वसूली को लेकर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
नोटिस भेजा गया है
राशि जमा करने के लिए डिफाॅल्टर पैक्स व व्यापार मंडलों को नोटिस भेजा गया है. राशि जमा होते ही उन्हें धान की खरीदारी की अनुमति दी जायेगी, अन्यथा इन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बबन मिश्र, डीसीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें