कार्रवाई आंबेडकर चौक से लेकर पोस्ट आॅफिस मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण
Advertisement
दुबारा पार्किंग पर लगेगा जुर्माना
कार्रवाई आंबेडकर चौक से लेकर पोस्ट आॅफिस मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण गोपालगंज : यदि किसी ने सड़क पर वाहन पार्किंग की, तो चालकों की खैर नहीं. न सिर्फ जुर्माना वसूला जायेगा, बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसलिए आप सभी सावधान रहें. सोमवार दिन 12 बजे पोस्ट आॅफिस चौक चेतावनी भरी आवाज गूंज […]
गोपालगंज : यदि किसी ने सड़क पर वाहन पार्किंग की, तो चालकों की खैर नहीं. न सिर्फ जुर्माना वसूला जायेगा, बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसलिए आप सभी सावधान रहें. सोमवार दिन 12 बजे पोस्ट आॅफिस चौक चेतावनी भरी आवाज गूंज रही थी एसडीओ का. जाम से जूझते शहर को निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा सोमवार को अभियान शुरू किया गया. शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने पोस्ट आॅफिस चौक से की. यहां पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से उन सभी लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी जो सड़क पर किसी-न-किसी तरह से अतिक्रमण किये हुए हैं. एसडीओ का खास इशारा सड़क पर पार्किंग करनेवालों के लिए था. इस क्रम में सौ के आसपास सड़क पर खड़े वाहन हटाये गये.
आज मेन रोड में चलेगा अभियान
नगर पर्षद मंगलवार को आंबेडकर चौक से मेन रोड में अतिक्रमण हटवायेगा. गौरतलब है कि शनिवार को नप ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. मंगलवार से पुन: शहर की सड़कों से नप अतिक्रमण हटायेगा. नप के उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि तकनीकी कारणों से सोमवार को अभियान नहीं चला. मंगलवार से यह अभियान पुन: शुरू किया जायेगा.
गतिविधि पर रहेगी नजर
सभी चालकों को चेतावनी दी गयी है. सड़क की गतिविधि पर नजर रहेगी. मंगलवार से यदि किसी ने अवैदध पार्किंग की, तो जुर्माने के साथ दंडित भी किया जायेगा.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement