17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सांसद खरीदेंगे यंत्र

कटावपीड़ित परिजनों को उपलब्ध होगा पुनर्वास गोपालगंज : केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा की बैठक में सांसद जनक राम ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जांच के लिए माइक्रोस्कोप मशीन खरीदने का निर्णय लिया. सांसद ने सभी अस्पतालों के लिए फॉगिंग मशीन अपने मद […]

कटावपीड़ित परिजनों को उपलब्ध होगा पुनर्वास

गोपालगंज : केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा की बैठक में सांसद जनक राम ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जांच के लिए माइक्रोस्कोप मशीन खरीदने का निर्णय लिया. सांसद ने सभी अस्पतालों के लिए फॉगिंग मशीन अपने मद से खरीदने की घोषणा की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित दिशा की बैठक गहमागहमी के बीच हुई. केद्र सरकार की प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
राज्य के आठ जिलों में बेहतर कार्य हो रहे है. इनमें गोपालगंज भी शामिल है. विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ने सिरिसिया से सिपाया जानेवाली सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया, जबकि विधायक मिथिलेश तिवारी ने तटबंधन पर शौचालय बनाये जाने की बात को उठाया, जिसे डीएम ने तत्काल जांच कर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया.
कटावपीड़ितों के मामले में डीएम राहुल कुमार ने स्पष्ट किया कि जो परिवार विस्थापित हुए हैं, उनमें लगभग 37 परिवारों के पास रहने के लिए जगह नहीं है. उनके पुनर्वास के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई चल रही है. इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त को लेकर मामला सामने आया, जिस पर राशि के आवंटन होते ही भुगतान का आदेश दिया गया. उचकागांव अस्पताल में एंबुलेंस खराब होने का मामला सदस्यों ने उठाया. डीएम ने तत्काल उसे ठीक कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
इस मौके पर बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी, हथुआ विधायक रामसेवक सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह, मुखिया चंद्रकांत सिंह, शाह आलम, सिधवलिया प्रखंड प्रमुख संगीता सिंह, मुख्य पार्षद संजु देवी, मुख्य पार्षद बरौली सुमन कुमार, डीडीसी दयानंद मिश्र, डीइओ अशोक कुमार, डीएओ सुरेश प्रसाद, डीपीओ स्थापना संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें