28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में चोरों ने घर से उड़ायी लाखों की संपत्ति

भोरे : एक ही रात में चोरों ने दो अलग थाना क्षेत्रों में चोरी कर लाखों कर संपत्ति उड़ा ली. एक ही रात हुई दो चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है. दोनों मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. पहली घटना भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया दीक्षित गांव की […]

भोरे : एक ही रात में चोरों ने दो अलग थाना क्षेत्रों में चोरी कर लाखों कर संपत्ति उड़ा ली. एक ही रात हुई दो चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है. दोनों मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. पहली घटना भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया दीक्षित गांव की है, जहां चोरों ने दुर्गेश मिश्र के घर में घुस कर पचास हजार रुपये नकद सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली.
बताया जाता है कि कोरेया दीक्षित गांव निवासी दुर्गेश मिश्र खाना खाकर अपने घर में सो गये थे कि रात में कुछ चोर पीछे के रास्ते घर में घुस कर सारा सामान लेकर चले गये. सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं गृह स्वामी दुर्गेश मिश्र ने स्थानीय थाने में अपने ही गांव के एक व्यक्ति के बलराम यादव पर चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें 50 हजार रुपये नकद सहित पांच लाख के गहने चोरी होने की बात बतायी गयी है.
वहीं विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार के एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों रुपये के कपड़े व नकदी चुरा ले गये. सुबह जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा देख, इसकी सूचना दुकानदार मिथुन राम एवं पुलिस को दी. दुकानदार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें