12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिधवलिया मिल में गन्ना पेराई पर रोक

गोपालगंज : सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के पेराई सत्र पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चीनी मिल के पेराई सत्र पर रोक लगा दी है. साथ ही घोघारी नदी के प्रदूषित करने के कारण जान-माल को हुई क्षति को देखते हुए चीनी मिल के मालिक समेत आठ […]

गोपालगंज : सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के पेराई सत्र पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चीनी मिल के पेराई सत्र पर रोक लगा दी है. साथ ही घोघारी नदी के प्रदूषित करने के कारण जान-माल को हुई क्षति को देखते हुए चीनी मिल के मालिक समेत आठ अधिकारियों के खिलाफ सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सहायक पर्यावरण अभियंता अनिल कुमार की तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल का कचरा, गंदा पानी, जहरीला पानी बिना उपचार किये घोघारी नदी में गिराया जाता था, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा शून्य होने के कारण मछली एवं अन्य जल जनित जीवों की मौत हो रही

सिधवलिया मिल में गन्ना…
थी. पानी पीने योग्य नहीं था. इस पानी के पीने से पशुओं की भी मौत हो रही थी, जबकि चीनी मिल में जल उपचार के लिए संयंत्र लगाया गया है. उसके बाद भी खतरनाक पानी नदी में गिराया जाता था. चीनी मिल की तरफ से गन्ना पेराई के सत्र की शुरुआत पूरी हो चुकी थी. किसानों को परची भी भेजा जा चुका था. ऐसे में अचानक रोक लगाये जाने से चीनी मिल और किसान मुश्किल में पड़ गये हैं.
मिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर नोपानी, बाल किशोर माल पानी एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, चंद्रमोहन, कार्यपालक अध्यक्ष, वरीय कार्यपालक उपाधीक्षक राजीव नयन त्रिपाठी, कार्यपालक उपाध्यक्ष शशि केडिया, ओमप्रकाश सिंह, कार्यपालक अध्यक्ष टेक्निकल, राकेश सिंह, गोसाइन उपाध्यक्ष प्रोडक्शन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें