गोपालगंज : शहर के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी कपड़ा व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी विनोद प्रसाद की कपड़ा दुकान घोष मोड़ पर है. कुछ लोग विनोद प्रसाद के पास पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे. इधर, पुलिस ने अविनाश कुमार समेत छह लोगों के विरुद्ध कांड अंकित कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.