Advertisement
पुलिस ने सौंपा चार्जशीट
गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में पुलिस ने कोर्ट को चार्जशीट सौंप दिया है. कांड के आइओ ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया. चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संज्ञान के बिंदु पर कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शराब से मौत […]
गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में पुलिस ने कोर्ट को चार्जशीट सौंप दिया है. कांड के आइओ ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया. चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संज्ञान के बिंदु पर कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शराब से मौत मामले में चार्जशीट मिलने के बाद आरोपितों के विरुद्ध अदालती कार्रवाई शुरू होगी. शराबकांड में मुख्य आरोपित नगीना पासी समेत 14 लोग जेल में हैं, जबकि रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित फरार है. शराबकांड में महिला समेत कई आरोपितों की जमानत अरजी को कोर्ट पूर्व में खारिज कर चुका है. खजूरबानी शराबकांड में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी. पुलिस सदर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार कांड के आइओ बनाये गये थे.
खजूरबानी में गत अगस्त 15-16 को शराब पीने से एक-एक कर 21 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने तत्काल खजूरबानी में छापेमारी कर भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की थी. वहीं छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कांड के मुख्य आरोपित नगीना पासी और लालबाबू समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था.महिला समेत कुछ आरोपितों ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर भी किया था.
रुपेश उर्फ पंडित का नहीं मिला सुराग
शराबकांड में आरोपित रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित का सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिल सका है. सीवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी इस आरोपित पर वारंट हो चुका है. पुलिस की अलग-अलग टीम ने रुपेश उर्फ पंडित की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. सीवान, मोतिहारी, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जिलों में पंडित के रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है.
जिला जज के कोर्ट में सुनवाई आज
खजूरबानी शराबकांड में जिला जज के कोर्ट में आरोपित रीता देवी व ग्रहण पासी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिला जज के कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. खजूरबानी में छापेमारी के बाद भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में यह सुनवाई होनी है. इसके पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement