डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की अपील
Advertisement
इ-रिक्शाचालकों से जबरन वसूला स्टैंड भाड़ा, विरोध
डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की अपील गोपालगंज : इ-रिक्शाचालकों से स्टैंड भाड़ा जबरन वसूला जा रहा है. गुरुवार को नाराज चालकों ने स्टैंड भाड़ा वसूले जाने का विरोध किया. चालकों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की अपील की है. इ-रिक्शाचालक जनार्दन साह, उमाशंकर महतो, शिवजी महतो, शाहिद अली ने बताया कि स्टैंड भाड़ा […]
गोपालगंज : इ-रिक्शाचालकों से स्टैंड भाड़ा जबरन वसूला जा रहा है. गुरुवार को नाराज चालकों ने स्टैंड भाड़ा वसूले जाने का विरोध किया. चालकों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की अपील की है. इ-रिक्शाचालक जनार्दन साह, उमाशंकर महतो, शिवजी महतो, शाहिद अली ने बताया कि स्टैंड भाड़ा कहीं भी नहीं लिया जा रहा है. राजेंद्र बस स्टैंड में जबरन 20-20 रुपये स्टैंड भाड़ा वसूला गया. स्टैंड भाड़ा वसूले जाने का विरोध करने पर मारपीट कर इ-रिक्शा छीन लेने की धमकी दी गयी.
चालकों ने कहा कि स्टैंड भाड़ा 20 रुपये वसूला गया है. अगर राजेंद्र बस स्टैंड में भाड़ा वसूला गया, तो बंजारी, जादोपुर, चिराईघर समेत शहर के सात स्टैंडों में भी भाड़ा देना पड़ेगा. इस तरह एक दिन में 140 रुपये स्टैंड भाड़ा दे पाना इ-रिक्शाचालकों के लिए कठिन है. चालकों ने विरोध जताते हुए समाहरणालय में पहुंच कर जिलाधिकारी राहुल कुमार से लिखित शिकायत की. मौके पर इ-रिक्शाचालक कमलेश कुमार, जितेंद्र साह, छोटेलाल सहनी, संतोष कुमार, कृष्णा साह, राकेश कुमार, रंजन कुमार, शंभू महतो, लक्ष्मण साह, पन्ना लाल सोनी, राजेश सिन्हा, राजू चौहान आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement