Advertisement
गोपालगंज में दो दिन में जमा कराये गये 10 करोड़ रुपये
गोपालगंज : 500 और 1000 रुपये के पुराने के नोटों का चलन बंद होने के बाद दूसरे दिन हथुआ शहर के बैंकों में करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा किये गये. हालांकि, इस दौरान बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. हथुआ के पांच बैंकिंग संस्थानों में लगातार दूसरे दिन भी अफरा-तफरी का माहौल […]
गोपालगंज : 500 और 1000 रुपये के पुराने के नोटों का चलन बंद होने के बाद दूसरे दिन हथुआ शहर के बैंकों में करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा किये गये. हालांकि, इस दौरान बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. हथुआ के पांच बैंकिंग संस्थानों में लगातार दूसरे दिन भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. बैंकों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. बैंक का सारा प्रबंधन रुपये को जमा करने में ही जुटा रहा.
स्टेट बैंक में जमा करायी गयी चार करोड़ रुपये की राशि
पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन शुक्रवार को जबरदस्त भीड़ देखी गयी. आम दिनों के मुकाबले बैंकों में ग्राहकों द्वारा 10 गुणा से अधिक राशि जमा करायी गयी. हथुआ के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहले दिन एक करोड़ 78 लाख की राशि जमा करायी गयी थी. दूसरे दिन शुक्रवार को यह आंकड़ा 4 करोड़ को पार कर गया. शाखा प्रबंधक नवीन प्रकाश खुद अपने चैंबर में ग्राहकों का पैसा जमा करने के लिए काउंटर खोले नजर आये. इसके अलावा, तीन अन्य काउंटरों पर भी राशि जमा की गयी. भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहक थैले में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट भरकर आये थे.
बैंक ऑफ इंडिया में एक करोड़ जमा
हथुआ की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ग्राहकों की ओर से गुरुवार को 50 लाख की राशि जमा करायी गयी. शुक्रवार को यह राशि एक करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. बैंक ऑफ इंडिया में भीड़ का आलम यह रहा कि बैंक में प्रवेश करना असंभव था. शाखा प्रबंधक गोविंद कुमार ने बताया कि अभी छोटे जमाकर्ताओं की ही राशि ली जा रही है. बड़े जमाकर्ताओं से अभी कुछ दिन तक रुकने के लिए अपील की गयी है.
को-ऑपरेटिव बैंक में 25 लाख रुपये
हथुआ को-ऑपरेटिव बैंक में गुरुवार को ग्राहकों ने 5 लाख 84 हजार रूपये कराये. शुक्रवार को यह आंकड़ा 25 लाख रुपये को पार कर गया. शाखा प्रबंधक नीरज प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक में पुराने नोट जमा कराने वाले और नये नोट की निकासी करने वाले ग्राहकों को भरपूर मदद की जा रही है.
ग्रामीण बैंक और डाकघर में जमा कराये गये 50-50 लाख रुपये
हथुआ डाकघर और ग्रामीण बैंक में गुरुवार को 25-25 लाख जमा कराये गये, जबकि शुक्रवार को जमा राशि दुगुना से भी अधिक हो गयी. शुक्रवार को इन दोनों संस्थानों में पैसा जमा करने और निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस भी दिन भर सभी बैंकों और डाकघरों में गश्त लगाती नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement