19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने की समृद्धि की कामना

उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार िदवसीय महापर्व छठ का समापन आस्था, उपासना और साधना का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ सोमवार को संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व में श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. गोपालगंज : उल्लास के माहौल में छठ घाटों […]

उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार िदवसीय महापर्व छठ का समापन
आस्था, उपासना और साधना का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ सोमवार को संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व में श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
गोपालगंज : उल्लास के माहौल में छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का संगम लगा रहा. आस्था का सैलाब घाटों पर उमड़ पड़ा था. चार दिनों तक चलनेवाले आस्था के महापर्व का समापन सोमवार को हो गया. पर्व का समापन श्रद्धालुओं ने विधि-विधान और परंपरा के अनुसार उगते सूर्य को अर्घ देकर किया. सोमवार को अहले सुबह से जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गयी.
व्रती सूर्योदय के पूर्व ही विभिन्न छठ घाटों पर तालाब, जलाशय, नदी सहित अन्य स्थलों में उतर कर सूर्य के उगने की बाट जोहते रहे. सूर्य की लालिमा निकलते ही वैदिक मंत्रों के बीच अर्घ अर्पण किया गया. कहीं पंडितों ने अर्घ अर्पण कराया, तो कहीं व्रतियों के परिजनों ने.
अर्घ के समय व्रतियों के पूरे परिजन भक्ति और पूजा-प्रार्थना में लगे रहे, जबकि रविवार को गोधुली बेला में व्रतियों ने नारायणी के तट पर, सरोवरों, तालाबों और कुंड के किनारे अस्ताचल सूर्य को अर्घ दिया. नारायणी के डुमरिया छठ घाट पर चार बजे सुबह से ही नदी में खड़े रहे. कुछ ऐसा ही हाल नारायणी के हसनपुर, टंडसपुर, सलेमपुर, रूपनछाप, बलूहीं, बलिवन सागर सहित विभिन्न घाटों पर रहा. शहर के सभी 29 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
गोपालगंज : पर्व को देखते हुए शांति और सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा. घाटों के अलावा पुलिस की टीम और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर गश्त लगाते रहे.
डुमरिया घाट पर सुरक्षा को लेकर जहां कड़े बंदोबस्त किये गये थे, वहीं सलेमपुर घाट एवं शेर के छठिया घाट पर भी पुलिस प्रशासन सतर्क रहा.
पूवांर्चल के विभिन्न घाटों पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे. बरौली बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, एएसआई चंद्रिका प्रसाद, महम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, एएसआई रामविनय पासवान, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही, सिधवलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट निर्धारित स्थानों पर तैनात रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें