आक्रोश . दियारे के लोगों का टूटने लगा धैर्य, अब आंदोलन शुरू, िकया हंगामा
Advertisement
दियारे को बचाने के लिए सड़क पर उतरे
आक्रोश . दियारे के लोगों का टूटने लगा धैर्य, अब आंदोलन शुरू, िकया हंगामा गंडक नदी के कटाव से तबाह हुए दियारा इलाके के लोगों का धैर्य अब टूटने लगा है. पीड़ित आंदोलन पर उतर आये हैं. कहीं धरना, तो कहीं सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. कुचायकोट : दियारे के लोगों […]
गंडक नदी के कटाव से तबाह हुए दियारा इलाके के लोगों का धैर्य अब टूटने लगा है. पीड़ित आंदोलन पर उतर आये हैं. कहीं धरना, तो कहीं सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
कुचायकोट : दियारे के लोगों को बचाने के लिए दियारा संघर्ष समिति के बैनर तले कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. कटावपीड़ितों ने सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद की. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया के सभी गांव गंडक नदी के गर्भ में समाते जा रहे हैं. सरकारी स्तर पर प्रयास किया गया, जो विफल साबित हुआ. आज भी भयंकर कटाव हो रहा है और लोग विस्थापित हो रहे हैं. फुलवरिया, खेम मटिहनिया कई गांवों पर खतरा मंडरा रहा है.
पीड़ित आज फुटपाथ पर शरण ले रखे हैं. इसके कारण दिनों दिन स्थिति भयावह होते जा रही है. दियारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने 10 सूत्री मांगपत्र सौंप कर तत्काल पहल करने की अपील की है. धरना का नेतृत्व दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी, भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, असगर अली, नंदकिशोर नंदू, आशिफ अली, रामचंद्र प्रसाद, वीरेंद्र पासवान, मुमताज अंसारी, केदार प्रसाद, गोविंद पटेल, सुनील यादव, ध्रुव यादव तथा सभा का संचालन राजेश देहाती ने किया.
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहनिया पंचायत के विशंभरपुर गांव के कटावपीड़ितों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विशंभरपुर-सिपाया मुख्य पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कटावपीड़ित परिवार आज बेबसी और संकट से जूझ रहा है. खाने-पीने के सामान की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
सेंट्रल बैंक अनुदान राशि नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने सेंट्रल बैंक के मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी की. पीड़ितों ने कहा कि आज जब नदी की त्रासदी हम झेल रहे हैं, तो सांसद हो या अधिकारी कोई पूछने नहीं आ रहे हैं. हंगामे में संतोष तिवारी, रामजी तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, अमित सिंह, नंदलाल साह, बिहारी साह, विनोद महतो, आनंद सिंह, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, लालती देवी, सीता देवी, निर्मला देवी, मुसम्मात हेवली, श्रीराम मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
दियारा संघर्ष समिति के बैनर तले दिया गया धरना
सड़क जाम कर हंगामा करते पीड़ित व गुरुवार को कटाव स्थल पर ग्रामीण.
दियारा संघर्ष समिति की मांग
कटाव रोकने के लिए पायलट चैनल का निर्माण
विस्थापित पुनर्वास व राहत की व्यवस्था करायी जाये
अहिरौलीदान से विशुनपुर तटबंध तक नये बांध का निर्माण
बाढ़ व कटाव से क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति का भुगतान
सभी परिवारों को एपीएल, बीपीएल खत्म कर खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाये
दियारा के लोगों को रोजगार के लिए व्यवस्था की जाये
गन्ने का नकद भुगतान कराने के लिए चीनी मिल को निर्देश दिया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement