गोपालगंज : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष पद पर मुन्ना कुमार सिंह विजयी हुए. वहीं, सचिव पद पर विजय कुमार राय को जीत मिली, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र शाही ने कब्जा जमा लिया. रविवार को गृह रक्षक संघ का चुनाव हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक देशबंधु आजाद की मौजूदगी में शाम में ही मतगणना शुरू हुई,
जिसमें अध्यक्ष पद पर भाग्य आजमा रहे आठ प्रत्याशियों के बीच मुन्ना कुमार सिंह को 378 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे उदय शंकर भट्ट को 191 मत मिले. इस प्रकार मुन्ना कुमार सिंह 187 मतों से विजयी हुए, वहीं सचिव पद पर विजय कुमार राय को 734 वोट मिले, जबकि सितेश कुमार राय को 277 मत मिले. इस प्रकार सचिव पद का फैसला 457 मतों से हुआ.
वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र शाही को 559 मत मिले, जबकि अनिल कुमार सिंह को 425 मत मिले. इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र शाही 134 मतों से विजयी हुए. गृह रक्षक संघ के चुनाव का परिणाम देर शाम आने के साथ ही विजेता टीम के जवानों में काफी उत्साह देखा गया.