गोपालगंज : बरौली थाने के बरौली बाजार में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने किसान को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल किसान को बचाने आयी तीन बेटियों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बरौली अस्पताल से घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजेश साह अपने बाजार से अपने घर जा रहे थे, तभी पड़ोस के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल पिता को बचाने आयी पुत्री मधुर कुमारी, माया कुमारी और हैप्पी कुमारी को भी जख्मी कर दिया गया. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.