तैयारी. किसानों को पढ़ाया जायेगा रबी अभियान का पाठ
Advertisement
21 से हर प्रखंड में लगेगा कैंप
तैयारी. किसानों को पढ़ाया जायेगा रबी अभियान का पाठ गोपालगंज : रबी अभियान 2016-17 की सफलता के लिए किसानों को गेहूं बोआई का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने प्रखंडवार कैंप लगाने के लिए तिथि का निर्धारण किया है. जिस प्रखंड में प्रशिक्षण दे दिया जायेगा उस प्रखंड में उसके दूसरे दिन से […]
गोपालगंज : रबी अभियान 2016-17 की सफलता के लिए किसानों को गेहूं बोआई का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने प्रखंडवार कैंप लगाने के लिए तिथि का निर्धारण किया है. जिस प्रखंड में प्रशिक्षण दे दिया जायेगा उस प्रखंड में उसके दूसरे दिन से उपादान वितरण किया जायेगा. गौरतलब है कि जिला में जीरो टिलेज के माध्यम से 2794 एकड़ भूमि में खेती करनी है जिस पर किसानों को 2640 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान मिलेगा.
वहीं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत 90 फीसदी का अनुदान होगा. इसके लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो किसान चयनित होंगे. वहीं, श्रीविधि के अंतर्गत 609 किसानों से गेहूं की खेती करायी जायेगी जिस पर शत-प्रतिशत अनुदान मिलेगा. प्रशिक्षण में किसानों को योजना की विधिवत जानकारी, खेत की तैयारी, बीजोपचार, बोआई, उर्वरक का उपयोग और कीटों से बचाव के गुर बताये जायेंगे.
कृषि विभाग ने प्रखंडवार जारी की तिथि
कृषि कार्यक्रम एक नजर में
प्रशिक्षण तिथि उपादान वितरण प्रखंड
21 अक्तूबर 22 अक्तूबर गोपालगंज, बैकुंठपुर
22 अक्तूबर 23 अक्तूबर सिधवलिया, बरौली
23 अक्तूबर 24 अक्तूबर मांझा, कुचायकोट
24 अक्तूबर 25 अक्तूबर थावे, हथुआ
25 अक्तूबर 26 अक्तूबर उचकागांव, फुलवरिया
26 अक्तूबर 27 अक्तूबर भोरे, विजयीपुर
27 अक्तूबर 28 अक्तूबर कटेया, पंचदेवरी
जागरूकता रैली को रवाना करते मिल के प्रबंधक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement