Advertisement
स्नातक पास से वोटर बनने की अपील
मतदाता बनने के लिए की जा रही अपील गोपालगंज. सारण स्नातक के मतदाताओं को वोट की ताकत से अवगत कराया जा रहा है. इसके लिए गांव और शहर के युवा मतदाताओं को अधिक-से-अधिक वोटर बनाने के लिए मुहिम चला रहे कुमार संतोष ने कहा कि जब तक अपने वोट की कीमत को नहीं समझेंगे तबतक […]
मतदाता बनने के लिए की जा रही अपील
गोपालगंज. सारण स्नातक के मतदाताओं को वोट की ताकत से अवगत कराया जा रहा है. इसके लिए गांव और शहर के युवा मतदाताओं को अधिक-से-अधिक वोटर बनाने के लिए मुहिम चला रहे कुमार संतोष ने कहा कि जब तक अपने वोट की कीमत को नहीं समझेंगे तबतक व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया जा सकता.
वे कुचायकोट, बरौली, माझा और हथुआ में स्नातक पास युवाओं से स्नातक मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील कर रहे हैं. दौरे के क्रम में उनके साथ शैलेश कुमार पांडेय, मानवेंद्र मिश्रा, अनंत कुमार पटेल, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, फिरोज आलम, अभिमन्यु यादव, अमलेश पाल, चंद्रहाश शर्मा, अमित तिवारी, मीरा यादव, विकासचंद्र मिश्रा आदि शामिल थे.
बैकुंठपुर. स्नातक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभ्यर्थियों बीच होड़ मची है. बीडीओ नीभा कुमारी ने बताया कि 15 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि है. नये सिरे से प्रत्येक स्नातक अभ्यर्थी के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement