पुलिस ने हमलावरों की दो बाइकों को किया जब्त
Advertisement
रंगदारी देने से इनकार करने पर मुखियापुत्र को पीटा, घायल
पुलिस ने हमलावरों की दो बाइकों को किया जब्त फुलवरिया : फुलवरिया प्रखंड के गिदहां पंचायत के मुखिया द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण उनके पुत्र को पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में मुखिया पुत्र की जान तो बच गयी. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को लेकर उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया गया है. […]
फुलवरिया : फुलवरिया प्रखंड के गिदहां पंचायत के मुखिया द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण उनके पुत्र को पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में मुखिया पुत्र की जान तो बच गयी. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को लेकर उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया गया है. मुखिया ने इस मामले में एक दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी व गिदहां पंचायत के मुखिया अली अकबर अंसारी से कुछ लोगों द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगी जा रही थी.
जिसे देने से मुखिया ने इनकार कर दिया था. इस कारण मंगलवार की सुबह बाइक सवार कुछ लोगों ने अचानक मुखिया के घर पर हमला बोल दिया एवं मुखिया पुत्र परवेज आलम की बुरी तरह पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के वहां जमा होने पर हमलावर अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना तत्काल ही फुलवरिया पुलिस दी गयी.
मौके पर पहुंचे श्रीपुर ओपी प्रभारी मो नौशाद ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया. वहीं घायल परवेज को तत्काल ही फुलवरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया गया. इस मामले में मुखिया ने अपने ही गांव के 12 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी करायी गयी है.
मीरगंज में पिता समेत बेटियों को पीटा : गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के हरतौली वार्ड 13 में भूमि विवाद को लेकर पिता समेत दो बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल राम किशोर भगत, इनकी पुत्री छोटी कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया.
इस मामले को लेकर थाने में रामकिशोर भगत के बयान पर रामाशंकर सिंह समेत छह लोगों को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement