मुहर्रम जुलूस के लिए अखाड़ा समितियों ने बदला रूट
Advertisement
शुक्रवार को होंगी प्रतिमाएं विसर्जित
मुहर्रम जुलूस के लिए अखाड़ा समितियों ने बदला रूट गोपालगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर नगर थाने में दूसरी बार शांति समिति की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी. बैठक में आपसी सौहार्द के बीच त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. मुहर्रम की अखाड़ा समितियों ने दुर्गापूजा को लेकर जुलूस का रूट बदलने का निर्णय […]
गोपालगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर नगर थाने में दूसरी बार शांति समिति की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी. बैठक में आपसी सौहार्द के बीच त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. मुहर्रम की अखाड़ा समितियों ने दुर्गापूजा को लेकर जुलूस का रूट बदलने का निर्णय लिया. वहीं दुर्गापूजा समितियों ने शुक्रवार को प्रतिमाएं विसर्जित करने का फैसला लिया.
नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर अखाड़ा समितियों ने जुलूस आंबेडकर चौक से होकर, जंगलिया मोड़, डाकघर चौक, मौनिया चौक, थाना चौक से होकर ब्लॉक में जाने का निर्णय लिया. पुरानी चौक से होकर घोष मोड़ पर निकलनेवाले रूट को बदलने का फैसला लिया. वहीं, दुर्गापूजा समितियों ने एकादशमी को प्रतिमा विसर्जन न करके 14 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया.
दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से त्योहार मनाने का फैसला किया. शांति समिति की बैठक में सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी,मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पूजा समिति के बंटी कुमार, चंचल कुमार, रजत कुमार, मनीष किशोर नारायण, पंकज आदि मौजूद थे.
आज एसएस बालिका में होगी बैठक: पूजा समितियों की बुधवार को एक और बैठक एसएस बालिका स्कूल परिसर में बुलायी गयी है. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे बैठक बुलायी गयी है जिसमें मेला के दौरान सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श लिया जायेगा.
दुर्गापूजा की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement