17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की सुरक्षा में तैनात दिखे अधिकारी

थावे : मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारी काफी मुस्तैद दिखे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों के अलावे होमगार्ड, जिला पुलिस और बीएमपी के जवानों ने सुबह से शाम तक लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे. वही बीडीओ मीनू कुमारी व पुलिस अधिकारी निगम कुमार वर्मा तैनात थे. […]

थावे : मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारी काफी मुस्तैद दिखे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों के अलावे होमगार्ड, जिला पुलिस और बीएमपी के जवानों ने सुबह से शाम तक लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे. वही बीडीओ मीनू कुमारी व पुलिस अधिकारी निगम कुमार वर्मा तैनात थे.

जबकि थावे बाजार चौक पर सुधीर कुमार सिंह तथा शिशुपाल सिंह पुलिस बल के साथ तैनात थे. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार, बीसीओ कुंदर कुमार, जबकि मंदिर के पूर्वी गेट पर सीओ अनिल भूषण, स्वास्थ्य प्रशिक्षक भुनेश्वर सिंह, पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, विनोद शर्मा, रामाशीष शर्मा को तैनात किया गया था. मेला परिसर में गश्ती के लिए अरुण कुमार ठाकुर, बीइओ अरुण कुमार ठाकुर तथा पुलिस अधिकार वीरेंद्र बहादुर सिंह गश्त करते रहे.

मंदिर के गोलंबर पर पंचायती राज पदाधिकारी नागेश्वर राम तथा पुलिस अधिकारी राम नरेश सिंह पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे थे.
गोपालगंज : शारदीय नवरात्र के पहले दिन घर-घर कलश स्थापना के साथ ही घर- घर हवन- पूजन किया गया. या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण… जैसे मंत्रों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मंदिर से लेकर पंडाल और घरों में अनुष्ठान की शुरुआत हुई.
पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह और भक्ति का माहौल देखा जा रहा है. अभिजित मुहूर्त में सबसे अधिक कलश स्थापन दोपहर 11.40 बजे से 12.27 बजे के बीच किया गया. मां की अाराधना के साथ शक्ति की उपासना शुरू हो गयी है. अधिकतर भक्त नौ दिन व्रत रख कर मां की अाराधना में तल्लीन रहते हैं. उधर, नवरात्र की पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. नारियल, चुनरी, लौंग, कलावा, धूपबत्ती, कपूर समेत अन्य पूजन के सामान की खरीदारी हुई.
माता के मंदिरों में चढ़ावे के लिए शृंगार सामग्री व चांदी के क्षत्र भी खरीदे गये. व्रत के लिए चौलाई, मखाने, फल व कूटू का आटा खरीदा गया. सुनहरे गोटे लगी चुनरी सबसे ज्यादा पसंद की गयी. मौनिया चौक के कारोबारी के दुकानदार के अनुसार सुनहरे गोटे में जरी की चुनरी खूब पसंद की जा रही है. महिलाओं ने चुनरी स्वयं तैयार करने के लिए भी सितार व गोटा खरीदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें