गोपालगंज : सावधान! अगर आप स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी हैं, तो अपनी ड्यूटी में लापरवाही न बरतें. सतर्क हो जाएं. स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी से गायब रहनेवाले कर्मी व चिकित्सक पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है. सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल, सीएचसी, पीएचसी और रेफरल अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, साथ ही अस्पतालों में आये दिन हो रहे हंगामा और उपद्रव की घटनाओं पर भी अंकुश लगायी जा सकेगी.
सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर वार्ड, नशामुक्ति केंद्र समेत सभी वार्ड पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावे अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इमरजेंसी से ओपीडी तक गायब मिले चिकित्सक : सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इमरजेंसी में अस्पताल उपाधीक्षक की ड्यूटी थी, लेकिन अचानक कुछ देर के लिए गायब हो गये. कैमरे के जरिये सीएस की नजर पड़ी. तत्काल उपाधीक्षक के पास फोन कर फटकार लगायी. वहीं ओपीडी में महिला चिकित्सक समेत दो डॉक्टर गायब मिले. जिन्हें सीएस ने कार्रवाई की अंतिम चेतावनी दी है.
सीसीटीवी से लैस हुआ अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -14
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 5
रेफरल अस्पताल – 3
अनुमंडल अस्पताल – 1
सदर अस्पताल – 1
एपीएचसी – 21
बोले सिविल सर्जन
सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. कैमरा लगाने से कई तरह के फायदे हैं. ड्यूटी से गायब कर्मी व चिकित्सक पर नजर रखा जा सकता है. साथ ही हंगामा व उपद्रव करनेवालों की पहचान भी अासानी से किया जा सकेगा.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा
सिविल सर्जन, गोपालगंज