गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड उत्पाद विभाग ने आरोपितों को जेल में पहुंच कर नोटिस तामिल कराया है. जेल में बंद आरोपितों को जेलर के माध्यम से नोटिस देकर डीएम के कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. खजूरबानी शराब कांड के नामजद 13 आरोपित इन दिनों चनावे स्थित जेल में बंद है. जबकि इस कांड के एकमात्र नामजद अभियुक्त ग्रहण पासी पुलिस पकड़ से बाहर है.
Advertisement
शराब कांड में 14 आरोपितों को नोटिस कराया तामील
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड उत्पाद विभाग ने आरोपितों को जेल में पहुंच कर नोटिस तामिल कराया है. जेल में बंद आरोपितों को जेलर के माध्यम से नोटिस देकर डीएम के कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. खजूरबानी शराब कांड के नामजद 13 आरोपित इन दिनों चनावे स्थित जेल में बंद है. […]
बता दे कि खजूरबानी शराब कांड में आरोपितों की संपत्ति को उत्पाद विभाग ने अधिगृहीत कर चुकी है. अब संपत्ति को नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है. नीलामी से मिलनेवाली राशि से ही शराब पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजे की राशि दिया जाना है. हालांकि प्रशासन पीड़ितों को मुआवजे की राशि का भुगतान कर चुका है लेकिन इस राशि को जुर्माने की राशि से ही भरपाई किया जाना है. इसको लेकर डीएम के कोर्ट से जारी किये नोटिस का तामिला उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने कराया.
ध्यान रहे कि खजूरबानी में गत 15-16 अगस्त को शराब पीने से 16-17 अगस्त को लगभग 21 लोगों की मौत तथा पांच से अधिक लोग बीमार हो गये. इसमें कई लोगों की आंख की रोशनी चली गयी. इस मामले को गंभीरता से लेकर डीएम राहुल कुमार के तरफ से हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
जेल में बंद आरोपितों को जेलर के माध्यम से दिया गया नोटिस
डीएम के कोर्ट में संपत्ति नीलामी को लेकर चल रही सुनवाई
खजूरबानी शराब कांड में 13 आरोपित है जेल में बंद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement