शिव दल का पंडाल होगा सीसीटीवी कैमरे की नजर में
Advertisement
थ्री डी लाइट के बीच होंगे मइया के दर्शन
शिव दल का पंडाल होगा सीसीटीवी कैमरे की नजर में गोपालगंज : इस नवरात्र में शहर के शिवदल में मइया के दर्शन थ्रीडी लाइट के बीच होगा. आनेवाले भक्त और श्रद्धालु जगमगाती लाइटों के बीच मइया का शृंगार देख भाव- विभोर हो जायेंगे. इन कल्पनाओं के साथ कमेटी के सदस्य पंडाल एवं प्रतिमा को निखारने […]
गोपालगंज : इस नवरात्र में शहर के शिवदल में मइया के दर्शन थ्रीडी लाइट के बीच होगा. आनेवाले भक्त और श्रद्धालु जगमगाती लाइटों के बीच मइया का शृंगार देख भाव- विभोर हो जायेंगे. इन कल्पनाओं के साथ कमेटी के सदस्य पंडाल एवं प्रतिमा को निखारने में लगे हुए हैं. शहर के शिवदल में इस बार पारंपरिक तरीके से पंडाल और प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल को आकर्षक थ्रीडी लाइट से सजाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं पंडाल से लेकर पड़ाव तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल के सामने कमेटी की ओर से बेसिक स्कूल में पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. आकर्षक साज- सज्जा के बीच इस पंडाल की खास विशेषता होगी. यहां आनेवाले प्रत्येक श्रद्धालु को प्रसाद के रूप में चूड़ी, बिंदी और टिकुली की सौगात देना. पूजा समिति के सभी सदस्य पंडाल और प्रतिमा को बनवाने तथा सजाने के लिए अभी से तत्पर हैं.
पंडाल और प्रतिमा को थ्री डी लाइट से सजाना
भक्तों को चूड़ी बिंदी का प्रसाद देना
ठहराव के लिए पड़ाव की व्यवस्था
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की नजर
पूजा पंडाल : एक नजर में
लागत :- 6 लाख
पंडाल निर्माण :-विष्णु दादा, बर्धमान
लाइट :- चौरसिया लाइट भड़कुइयां
पूजा प्रभारी:- गोरखनाथ शर्मा
उपाध्यक्ष :- सुरेश सिंह
सदस्य :- गोविंदा, हैपी, प्रेम, विशाल
, सचिन, छोटु,
क्या कहते हैं अध्यक्ष
प्रत्येक वर्ष की भांति मां का पंडाल प्रतिमा बनाया जा रहा है. प्रयास है कि यहां आये श्रद्धालुओं को मां की असीम कृपा मिले. प्रसाद से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था की जा रही है.
मनीष रंजन उर्फ मिंकु सिंह, अध्यक्ष, शिव दल, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement