गंडक नदी के कटाव को रोकने में लगे मजदूर.
Advertisement
खेम मटिहनिया राजस्व बांध पर कटाव बेकाबू
गंडक नदी के कटाव को रोकने में लगे मजदूर. गंडक के निशाने पर आये आधा दर्जन से अधिक गांव कालामटिहनिया : गंडक नदी की धारा बेकाबू होती जा रही है. कालामटिहनिया को तबाह करने के बाद गंडक नदी ने अब खेम मटिहनिया और विशंभरपुर के एक दर्जन गांवों को निशाने पर लिया है. नदी खेम […]
गंडक के निशाने पर आये आधा दर्जन से अधिक गांव
कालामटिहनिया : गंडक नदी की धारा बेकाबू होती जा रही है. कालामटिहनिया को तबाह करने के बाद गंडक नदी ने अब खेम मटिहनिया और विशंभरपुर के एक दर्जन गांवों को निशाने पर लिया है. नदी खेम मटिहनिया राजस्व तटबंध पर तेजी से कटाव कर रही है. राजस्व बांध पर कटाव से स्थिति भयावह बनी हुई है. बांध अगर कटता है, तो खेम मटिहनिया, फुलवरिया समेत आधा दर्जन गांव गंडक नदी के कटाव का हिस्सा बन जायेंगे. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह बांध फ्लड विभाग का नहीं है.
उधर, गंडक नदी के कटाव से विशंभरपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी है. नदी विशंभरपुर गांव में तेजी से कटाव कर रही है. विशंभरपुर में हजामटोली, कुर्मी टोला में बड़े पैमाने पर कटाव हो रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर लगभग दो दर्जन घर नदी में विलीन हो चुके हैं. लोग अपने घरों को तोड़ कर खाली करने में लगे हुए हैं. कटाव की स्थिति देख लोगों की नींद हराम हो गयी है. लोग घरों को तोड़ कर अपने सामान को सुरक्षित करने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement