फरार दो अन्य धंधेबाजों की तलाश, छापेमारी जारी
Advertisement
गन्ने के खेत में मिली शराब, दो गिरफ्तार
फरार दो अन्य धंधेबाजों की तलाश, छापेमारी जारी गोपालगंज : जादोपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बाइक समेत भारी मात्रा में अंगरेजी व देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. जादोपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त […]
गोपालगंज : जादोपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बाइक समेत भारी मात्रा में अंगरेजी व देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. जादोपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद चतुर बगहा में वाहन की जांच शुरू कर दी. गाड़ी चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को शराब के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमबरदाहा गांव के बलिराम यादव और राघव यादव बताये गये हैं. युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुचायकोट के धर्मपुर गांव में मुन्ना यादव और लखन यादव की तलाश में छापेमारी. इस दौरान धर्मपुर में गन्ने के खेत से भारी मात्रा में देशी और अंगरेजी शराब मिली. थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि 1000 देशी शराब और 200 पीस अंगरेजी शराब की बोतल को बरामद की गयी. इस मामले में बाइक के साथ गिरफ्तार बलिराम यादव और राघव यादव को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement