सासामुसा : पुलिस पकड़ में आते ही पुलिस कर्मियों से झड़प कर शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. काफी देर तक पुलिस उसका पीछा करती रही. लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस ने मौके से एक बाइक में 11 लीटर यूपी की देशी शराब को बरामद किया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
शराब कारोबारी की तालाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशंभरपुर थाना के एएसआइ नित्यानंद सिंह कालामटिहनिया मुसाफिर साह के टोला में बाइक की जांच कर रहे थे. तभी एक बाइक पर रूपछाप गांव के अयोध्या यादव पहुंचा. पुलिस ने उसकी बाइक जब जांच की तो शराब निकला. पुलिस उसे दौड़ा कर पकड़ लिया लेकिन पुलिस कर्मियों से झड़प कर वह भाग निकला. यूपी से दियारा के रास्ते शराब की तस्करी का कारोबार चरम पर है. पुलिस के नजर पड़ने पर पकड़ा जा रहा. अन्यथा तस्कर अपने सेटिंग के अनुरूप कारोबार को अंजाम दे रहे है. रूपछाप के अयोध्या यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई सुराग मिलने की संभावना है.