27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलीं लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें

गोपालगंज : थावे-कप्तानगंज रेल खंड के आमान परिवर्तन हुए वर्षों बीत गये, बावजूद इस खंड पर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आज तक नहीं शुरू हो सका. यात्री आज भी लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के मुहताज हैं. नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के लिए थावे तथा तमकुहीरोड रेलवे स्टेशनों पर कई बार धरना […]

गोपालगंज : थावे-कप्तानगंज रेल खंड के आमान परिवर्तन हुए वर्षों बीत गये, बावजूद इस खंड पर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आज तक नहीं शुरू हो सका. यात्री आज भी लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के मुहताज हैं. नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के लिए थावे तथा तमकुहीरोड रेलवे स्टेशनों पर कई बार धरना व प्रदर्शन भी किये गये. कई मांग पत्र भी रेलवे को सौंपे गये.

आश्वासन भी मिले, लेकिन मांगें पूरी नहीं हो सकीं. विदित हो कि थावे में मां दुर्गा का मंदिर है. इसके अलावा इससे कुछ ही दूरी पर लछवार में भी मां दुर्गा का मंदिर है. मंदिरों में दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी आते हैं. लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से दूसो राज्यों के श्रद्धालुओं को थावे आने में काफी दिक्कत होती है. व्यापार मंडल अध्यक्ष तमकुही रोड कुशीनगर के धामबाबू ने कहा कि कई बार रेल प्रशासन से मांग की गयी, बावजूद मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें