थावे : अनियंत्रित रफ्तार से जा रही टाटा सूमो ने बाइक सवार को रौंद डाला जिससे घटना स्थल पर हीं बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची तब तक सड़क पर जाम लगा रहा. जाम के कारण सैकड़ों वाहन हाइवे पर फंस गयी. हालांकि घटना को लेकर किसी ने जाम नहीं किया था बल्कि स्वत: जाम की स्थिति बन गयी थी.
घटना एनएच 85 के चनावे गांव की है. बताया गया है कि मीरगंज का फल व्यवसायी अनिरूद्ध प्रसाद लहना वसूल कर गोपालगंज से घर जा रहा था तभी सामने से आ रही अनियंत्रित सूमो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल प र ही उसकी मौत हो गयी. गाड़ी इतनी तेज थी कि उसका नंबर प्लेट खुल कर घटना स्थल पर ही गिर गया. पहुंचे परिजन शव देख कर चीत्कार उठे. घटना के बाद सड़क पर परिचालन ठप हो गया.
सड़क से गुजर रहे चेयरमैन मुकेश कुमार पांडेय तत्काल वहां रूक कर लोगों का समझाये तथा पुलिस को बुला कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. पुलिस की लापरवाही से जहां लोगों में आक्रोश था वही मीरगंज से सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी मौत की खबर पर पहुंच गये. सड़क पर घंटों अफरा तफरी मची रही.