23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौराहे को बना दिया कूड़ादान

उपेक्षा महम्मदपुर चौक पर कब जलेगा स्वच्छता अभियान का दीप महम्म्दपुर : हाइवे किनारे बसा सिधवलिया प्रखंड का महम्मदपुर चौराहा इन दिनों कचरे का पर्याय बन गया है. चौराहे का नजारा किसी कूड़ेदान से कम नहीं है. हालत यह है कि फ्लाइ ओवर के आसपास कचरों का अंबार लगा है. हाइवे का फ्लाइ ओवर इस […]

उपेक्षा महम्मदपुर चौक पर कब जलेगा स्वच्छता अभियान का दीप

महम्म्दपुर : हाइवे किनारे बसा सिधवलिया प्रखंड का महम्मदपुर चौराहा इन दिनों कचरे का पर्याय बन गया है. चौराहे का नजारा किसी कूड़ेदान से कम नहीं है. हालत यह है कि फ्लाइ ओवर के आसपास कचरों का अंबार लगा है. हाइवे का फ्लाइ ओवर इस चौराहे को दो हिस्से में बांटता है. एक तो नाला न होने से सालों भर यहां पानी जमा रहता है, ऊपर से सड़ी सब्जी, अन्य गंदगी चौराहे पर ही लोग जमा करते हैं.
विगत वर्ष भारत स्वच्छता अभियान की जब शुरुआत हुई तो अधिकारी और गण्यमान्य लोगों ने हाथ में झाड़ू थाम तसवीर खिंचवा कर सुर्खिंयां बटोरीं, उसके बाद से इस गंदगी से निजात दिलाने के लिए न तो किसी ने प्रयास किया और न स्वच्छता अभियान का दीप यहां जला. चौराहे पर फैली गंदगी बीमारियों को दावत दे रही है. जमा पानी और कचरे से मच्छरों का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं. यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति दुर्गंध से बचने के लिए नाक पर रूमाल रख कर आते-जाते हैं. आखिर इस गंदगी से निजात कब मिलेगी ?
कहते हैं अधिकारी
बरसात का मौसम है, गंदगी से इनकार नहीं किया जा सकता. मौसम ठीक होने के बाद सफाई करायी जायेगी एवं व्यवस्था ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क किया जायेगा.
दिनेश कुमार सिंह, बीडीओ, सिधवलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें