17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंडपंप से निकल रहा दूषित पानी

परेशानी. मुहल्ले में लगे अधिकतर सरकारी चापाकलों का यही हाल शहर के रिहायशी इलाके में सरकारी चापाकल से दूषित पानी निकल रहा. प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी इस पानी को पीने के लिए मजबूर हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर मुहल्लावासियों ने इसकी शिकायत की है. गोपालगंज : शहर के वार्ड 19 में सरकारी चापाकल […]

परेशानी. मुहल्ले में लगे अधिकतर सरकारी चापाकलों का यही हाल

शहर के रिहायशी इलाके में सरकारी चापाकल से दूषित पानी निकल रहा. प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी इस पानी को पीने के लिए मजबूर हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर मुहल्लावासियों ने इसकी शिकायत की है.
गोपालगंज : शहर के वार्ड 19 में सरकारी चापाकल से दूषित पानी निकल रहा. स्कूली बच्चे और मुहल्ले के लोग चापाकल के दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. पिछले कई दिनों से निकल रहे दूषित पानी को लेकर मुहल्ले के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पानी में क्लोराइड निकल रहा है. चापाकल से पानी निकलने के आधा घंटा बाद पीला हो जा रहा. दूषित पानी पीने के बाद बीमरियों की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. स्कूल के बच्चों को चापाकल से पानी पीने पर रोक लगा दी गयी है. फिर भी स्कूली बच्चों को इसी चापाकल से पानी पीते देखा जाता है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि कई दिनों से चापाकल से इसी तरह का पानी निकल रहा है.
पार्षद से लेकर अधिकारी तक मुहल्लावासी लगा चुके हैं गुहार
बच्चे दूिषत पानी पीने को मजबूर
स्कूल छात्रों को दूषित पानी से बीमारी का बना रहता है खतरा
चापाकल से निकले दूषित पानी को दिखाते स्कूल के प्रधानाध्यापक व चापाकल से निकलते दूषित पानी को पीते बच्चे.
कहते हैं मुहल्लावासी
मुहल्ले के प्रत्युष कुमार प्रवीण, रवि कुमार, विश्वजीत पांडेय, लवकुश कुमार, गोलु वर्णवाल, राजन गुप्ता, राहुल कुमार, मंटू कुमार, सोनू कुमार आदि ने इस मामले को लेकर नगर पर्षद से जांच कर चापाकल को दुरुस्त कराने की मांग की थी. लेकिन, अबतक चापाकल को दुरुस्त नहीं किया गया. पानी के सैंपल की जांच भी नहीं करायी गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
चापाकल से पानी दूषित निकल रहा है. बच्चों को इस चापाकल से पानी पीने से मना किया गया है. एमडीएम के लिए दूसरे के घरों से पानी मंगाया जाता है. विभाग और स्थानीय पार्षद से इसकी शिकायत की गयी. लेकिन, अबतक चापाकल से दूषित पानी की जांच कर दुरुस्त नहीं कराया गया.
रंजन कुमार सिन्हा,प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें