25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस खत्म होने का पहले से रहेगा अंदाजा

पहल रेगुलेटर बतायेगा सिलिंडर में कितनी है गैस रसोई गैस खत्म होने का पहले से रहेगा अंदाजा प्रतिदिन होनेवाले गैस खर्च की भी होगी जानकारी गोपालगंज : रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडरों में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होनेवाली रोज-रोज […]

पहल रेगुलेटर बतायेगा सिलिंडर में कितनी है गैस

रसोई गैस खत्म होने का पहले से रहेगा अंदाजा
प्रतिदिन होनेवाले गैस खर्च की भी होगी जानकारी
गोपालगंज : रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडरों में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होनेवाली रोज-रोज की किचकिच अब बंद होगी. घटतौली को लेकर उपभोक्ताओं का वेंडर से होनेवाला झगड़ा अब समाप्त हो जायेगा. वेंडर आपके सिलिंडर से गैस नहीं निकाल पायेगा. यदि वह ऐसा करना भी चाहेगा तो पता चल जायेगा, क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका हल खोज निकाला है.
इस समस्या का समाधान निकला है रेगुलेटर से. कंपनियों ने ऐसा रेगुलेटर बनाया है जो सिलिंडर में गैस की मात्रा की सही जानकारी देगा. इतना ही नहीं सिलिंडर में कितनी गैस है इसके अपडेट होने से ग्राहक को गैस खत्म होने का अनुमान भी रहेगा.
शिकायत को भी लगेगा विराम
सिलिंडर में पानी भरे होने की भी शिकायत आम है. इसकी बड़ी वजह है कि गैस मापने के लिए उपभोक्ताओं के पास उपकरण नहीं होता, जबकि अधिकतर वेंडर अपने साथ वजन मापी लेकर नहीं चलते. इससे गैस के वजन को लेकर संशय बना रहता है.
गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने अब ऐसा रेगुलेटर बनाया है, जो सिलिंडर में गैस की मात्रा के बारे में जानकारी देता रहेगा. इस रेगुलेटर का प्रयोग बेंगलुरु में किया जा रहा है, जो सफल है. अब जल्द ही इसे अन्य स्थानों पर लाया जायेगा.
सामान्य रेगुलेटर से थोड़ा भिन्न
रेगुलेटर सामान्य रेगुलेटर से कुछ अलग दिखेगा. रेगुलेटर में मीटर लगा होगा, जो गैस का वजन बतायेगा. इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बताते हैं कि इस प्रकार के रेगुलेटर से उपभोक्ताओं को काफी राहत होगी. दरअसल घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में गैस कम होने की शिकायत आम हो गयी है.
इसको लेकर उपभोक्ताओं की गैस एजेंसी के कर्मियों व वेंडर से आये दिन तकरार भी होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें