17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग की छापेमारी में छह गिरफ्तार, गये जेल

गोपालगंज : खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत के बाद हरकत में आये उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 14 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे में पाया गया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. […]

गोपालगंज : खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत के बाद हरकत में आये उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 14 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे में पाया गया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम की छापेमारी यूपी के बाॅर्डर इलाके में जारी थी.

उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के गौरा बाजार के रहनेवाले दिलीप चौरसिया, विजयीपुर के सरूपाई के रहनेवाले अभय गुप्ता, देवरिया के रहनेवाले इंद्रदेव गुप्ता, कटेया के रहनेवाले राजेश शर्मा, अवधेश मिश्रा तथा लंबू शर्मा को ब्रेथ एनालाइजर मशीन के आधार पर पकड़ा गया. इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, ताहिर हुसैन आदि की टीम लाइन होटल, ईंट-भट्ठा और मुसहर टोली में शराब बनाने और बेचने की संभावना को देखते हुए खंगालने में जुटी है.
हालांकि खजूरबानी कांड के बाद शराब माफिया फिलहाल भूमिगत हो चुके हैं. फिर भी कारोबार पर असर नहीं पड़ रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोगों को शराब पीकर घूमते हुए देखा जा रहा है. उत्पाद विभाग के लिए शराब के इस कारोबार को रोक पाना एक चुनौती से कम नहीं है.
नशे की हालत में मिले, तो किया गिरफ्तार
यूपी के बाॅर्डर के इलाके में उत्पाद विभाग की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें