मांझा : शनिवार की रात्रि बम फटने की सूचना पर पूरी रात पुलिस जहां दौड़ती रही, वहीं ग्रामीण भी भयभीत रहे. सघन जांच के बाद पुलिस को पटाखा बम मिला. बताया गया है कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र प्रतापपुर गांव के नत्थु मियां ने पुलिस काे सूचना दी कि उसकी छत पर किसी के द्वारा बम फेंका गया है, जो जोरदार आवाज के साथ फटा है. ऐसा परिवार को मारने की नियत से किया गया है. नत्थु मियां का पूरा परिवार छत पर सोया था.
उसने ग्रामीणों पर बम फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल थानाध्यक्ष रामसेवक रावत दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर न तो बम मिला और न बम फटने का निशान. पूरी रात पुलिस बम की छानबीन करती रही. अंतत: नत्थु मियां के घर से 100 मीटर की दूरी पर पटाखा बम मिला. हालांकि इस मामले में नत्थु मियां द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित किया गया है.