गोपालगंज : सदर प्रखंड की जादोपुर दुखहरण पंचायत के मेहंदिया गांव में बाढ़पीड़ितों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौबे ने की. वे बाढ़पीड़ितों की एक-एक समस्या से अवगत हुए. बाढ़पीड़ितों ने कहा कि सूची में हमलोगों का नाम नहीं है
. इसके कारण सरकार की ओर से मिलनेवाला लाभ हम लोगों को नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से एक सूची तैयार करायी जायेगी जिसे प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी जायेगी. अगर अधिकारियों के द्वारा उस सूची पर अमल नहीं किया जाता और लाभ नहीं दिया जाता है, तो आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर छबिला यादव, गणेश प्रसाद, विशाल श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.