गोपालगंज : शराब माफियाओं के 17 ठिकानों पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान मांझा थाना क्षेत्र के धामापाकड़ से शराब कारोबार के माफिया राज लाल साह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके पिता, जो कारोबार को संभालता था, विश्वकर्मा साह भागने में सफल रहा है. उत्पाद विभाग की छापेमारी समाचार लिखे जाने तक जारी थी.
उत्पाद विभाग की टीम ने अधीक्षक प्रिय रंजन के आदेश पर इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, ताहिर हुसैन, अविनाश कुमार, सुदर्शन प्रसाद की टीम अलग अलग छापेमारी की, जिसमें मांझा के धर्मपरसा, कुचायकोट के बलथरी, सिपाया मुसहरटोली, रमजीता, जलालपुर बाजार समेत 17 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम पुराने शराब के अड्डों को खंगालती रही. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि चिह्नित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
इसी बीच सब इंस्पेक्टरों का स्थल भी परिवर्तित किया गया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कमी न हो. इस छापेमारी की पल-पल की जानकारी उत्पाद विभाग के मुख्यालय और डीएम को गोपनीय दी जा रही है. मांझा के धामापाकड़ में मुखबिरों से मिली सूचना के बाद राजेश कुमार सिन्हा की टीम ने छापेमारी कर सफलता पायी है. हालांकि जिले के सभी थानों से भी अपील की गयी है कि शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी तेज करें.
ईंट भट्ठे और लाइन होटल निशाने पर : उत्पाद विभाग के निशाने पर ईंट भट्ठे, लाइन होटल तथा मुशहरटोली हैं, जहां से शराब बनाने और बेचने का कारोबार होता है. अधिकारियों का मानना है कि ईंट भट्ठाें पर झारखंड के मजदूरों के द्वारा अपने लिए शराब बनायी जाती है. इसको लेकर विभाग गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है. कहीं भी शराब बनाने की सूचना मिलते ही तत्काल छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा लाइन होटलों पर ट्रक चालकों को शराब आसानी से उपलब्ध कराने की आशंका को देखते हुए इन पर कार्रवाई की जा रही है.
उत्पाद विभाग ने की सहयोग की अपील : उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि लोगों से भी अपील की गयी है कि उनके आसपास अगर कहीं शराब बिकती हो, बनायी जाती हो या लोग शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हों, तो तत्काल इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दें. उत्पाद विभाग अपने स्तर से तत्काल कार्रवाई करेगा. मोबाइल नंबर 9473400642 जारी किया गया है. सूचना देनेवाले को गोपनीय रखा जायेगा. अगर लोग सहयोग करें, तो शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना आसान होगा.